उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ATM कार्ड बदलकर करता था ठगी, पौड़ी पुलिस ने दबोचा - ATM Fraudster Arrested - ATM FRAUDSTER ARRESTED

ATM Fraudster Arrested एटीएम बदलकर ठगी करने वाले ठग को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुलिस ठग के तीन साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

ATM Fraudster Arrested
एटीएम धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार (PHOTO- PAURI POLICE)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 9, 2024, 9:22 PM IST

श्रीनगरः उत्तराखंड में साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हालांकि, उत्तराखंड पुलिस ठगी के मामलों का खुलासा भी कर रही है और ठगों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भी पहुंचा रही है. इसी क्रम में पौड़ी पुलिस ने लोगों को ठगने वाले ऐसे ही एक गैंग के सदस्य को गिरफ्तार किया है. पौड़ी पुलिस गैंग के तीन सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि गिरोह का एक सदस्य फरार चल रहा था. चारों ठग लोगों को बहला-फुसलाकर उनके एटीएम कार्ड बदलकर उनके बैंक खाते से गाढ़ी कमाई निकाल लिया करते थे.

पौड़ी पुलिस के मुताबिक, कोटद्वार निवासी पीड़ित महिला ने कोतवाली कोटद्वार में शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका एटीएम कार्ड बदलकर उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए बैंक खाते से 10 हजार रुपये निकाल लिए हैं. घटना में पुलिस ने पहले ही कैलाश कुमार पुत्र जगदीश सिंह, पंकज कुमार पुत्र सत्यदेव सिंह, अंकुर उर्फ सागर पुत्र सतपाल सिंह की गिरफ्तारी कर ली थी. जबकि गुरुवार को मामले में चौथे आरोपी विपिन पुत्र जीतपाल सिंह को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक चारों व्यक्ति यूपी के रहने वाले हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने कहा कि मामले में तुरंत कार्रवाई करने वाली टीम को 2500 रुपए का नकद इनाम दिया गया है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है. कोई भी व्यक्ति अपना एटीएम कार्ड का पिन और एटीएम कार्ड किसी को ना दें. तभी ऐसे अपराधों से बचा जा सकता है.

ये भी पढ़ेंःगूगल से खोजी कारगिल शहीद की जानकारी, कीर्ति चक्र ग्रांट के नाम परिवार से ठगे ₹44 लाख, दिल्ली से 5 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details