लक्सर: लक्सर रेलवे स्टेशन पर चलित सियालदह एक्सप्रेस से एक यात्री के गिरने का मामला सामने आया है. हादसे के दौरान जीआरपी कांस्टेबल उमा ने देवदूत बनकर यात्री की जान बचाई. बताया जा रहा है कि यात्री खाने-पीने का सामान लेने के लिए नीचे उतरा था, तभी चढ़ते वक्त उसका बैलेंस बिगड़ने से वह नीचे गिर गया. पूरा हादसा रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.
खाने-पीने का सामान लेने के लिए उतरा था यात्री:बता दें कि अंबाला के पास चल रहे किसान आंदोलन के चलते पंजाब से आने वाली सभी ट्रेनें लेट चल रही हैं. जिसके चलते जम्मू से सियालदह जाने वाली ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग 5 घंटे देरी से लक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची. इसी बीच एक यात्री खाने-पीने का सामान लेने के लिए नीचे उतरा, तभी ट्रेन रवाना होने लगी. ये देखकर यात्री जल्दबाजी में चढ़ने लगा, लेकिन बैलेंस बिगड़ने से यात्री नीचे गिर गया, तभी जीआरपी की जवान उमा ने यात्री को बचाने के लिए उसके दोनों हाथ पकड़े और ट्रेन में सवार यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींचकर ट्रेन को रोका और यात्री को बाहर निकाला. गनीमत रही कि यात्री को खरोंच तक नहीं आई.