उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसा, पिकअप के टायर के नीचे आए मां-बेटे, मौके पर ही तोड़ा दम - road accident in Lamgara - ROAD ACCIDENT IN LAMGARA

road accident in Lamgara लमगड़ा विकासखंड में पिकअप के पहिए की चपेट में मां-बेटे आ गए. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि महिला लमगड़ा बाजार से अपनी बहन के साथ पिकअप में सवार होकर मायके गोली महर जा रही थी, तभी वह हादसे का शिकार हो गई. वहीं हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

road accident in Lamgara
लमगड़ा में हुआ भीषण सड़क हादसा (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 26, 2024, 6:07 PM IST

Updated : Jun 26, 2024, 7:14 PM IST

अल्मोड़ा: लमगड़ा विकासखंड के गोली मोहर जाने वाली सड़क पर बड़ा सड़क हादसा हो गया है. दरअसल, पिकअप के पहिए की चपेट में आने से महिला और उसके मासूम बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

पिकअप के पहिए की चपेट में आने से मां- बेटे की मौत:मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम दन्या के बलसूना निवासी गीता देवी (पत्नी आन सिंह) अपने पांच साल के बेटे को लेकर अपनी बड़ी बहन दुर्गानगर निवासी कविता फर्त्याल (पत्नी मनोज सिंह फर्त्याल) के साथ अपने मायके गौलीमहर जा रही थी. तीनों लमगड़ा से पिकअप संख्या यूके 01सीए1276 में सवार थे. लमगड़ा-गौलीमहर सड़क पर तीखी ढलान में गीता और उसका बेटा अचानक दरवाजे से बाहर छिटककर पिकअप के पिछले टायर के नीचे आ गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

मां-बेटे के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया अस्पताल:लमगड़ा थानाध्यक्ष राहुल राठी ने बताया कि पिकअप वाहन में कुल चालक को मिलाकर चार लोग सवार थे. वाहन ध्यूली धौनी गांव के गोविंद सिंह धौनी पुत्र जीवन सिंह धौनी चला रहा था. वाहन का दरवाजा खुला या फिर कोई और कारण है, इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि फिलहाल मां-बेटे के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. अभी तक किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jun 26, 2024, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details