उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में चाकू के साथ युवक समेत 6 लोग अरेस्ट, इन मामलों में हुई गिरफ्तारी - Laksar Crime News - LAKSAR CRIME NEWS

Laksar police arrested 6 people लक्सर पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. एक युवक को आपराधिक योजना को अंजाम देने से पहले चाकू समेत गिरफ्तार किया गया. न्यायालय के आदेश के बावजूद फरार चल रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही आपस में लड़कर शहर की शांति व्यवस्था भंग कर रहे दो युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है.

Laksar police
लक्सर अपराध समाचार (Photo- Laksar Police)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 22, 2024, 10:34 AM IST

लक्सर: शहर में अलग-अलग मामलों में छह आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. इनमें से एक युवक के पास से चाकू बरामद हुई हैं. युवक किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था. पुलिस की सक्रियता से वो अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाया.

कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि उप निरीक्षक रंजीत नौटियाल, कांस्टेबल हिमांशु चौधरी और अनूप पोखरियाल रात्रि क्षेत्र में गश्त पर थे. इसी दौरान लक्सर हरिद्वार मार्ग पर एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए दिखाई दिया. उसने पुलिस को देखकर छिपने का प्रयास किया. शक होने पर उसे पकड़कर पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. तलाशी लिए जाने पर उनके पास से चाकू बरामद हुआ. पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम तौकीर निवासी सुल्तानपुर बताया. कोतवाल ने बताया कि युवक किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.

वहीं दूसरी ओर अंकुल निवासी पंडितपुरी, बसंत निवासी नंदपुर तथा तस्लीम निवासी बसेड़ी खादर किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा कर रहे थे. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा युवकों को समझने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने. इस पर उन्हें पकड़कर कोतवाली लाया गया तथा शांति भंग के आरोप में चालान कर दिया गया.

असलम निवासी खानपुर ब्रह्मपुर तथा छोटेलाल निवासी अकोढा न्यायालय में चल रहे अलग अलग मामलों में पेशी से गैर हाजिर चल रहे थे. इस पर न्यायालय द्वारा उनके गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे. न्यायालय के आदेश पर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने कहा कि संदिग्ध व्यक्ति या किसी भी गतिविधि में संलिप्त कोई शख्स पाया जाता है तो उसको बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ उन्होंने यह भी कहा अपने आसपास आमजन भी देखरेख रखें कि कोई भी व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूम रहा हो तो उसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें, ताकि कोई अपराध न हो सके.
ये भी पढ़ें:गंगा दशहरा मेले के दौरान सिरफिरे ने पंचलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में की फायरिंग, लक्सर पुलिस ने दबोचा, मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details