विकासनगर:देहरादून कीकालसी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक चरस तस्कर को एक किलो से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार किया है. आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देशन में दून पुलिस मुस्तैदी के साथ चेकिंग अभियान चला रही है. इसी क्रम में नशा तस्करों पर भी लगाम कसी जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, देहरादून की कालसी थाना पुलिस ने टीम के साथ चेकिंग के दौरान कालसी थाना क्षेत्र के कोटी रोड से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा नशा तस्कर के कब्जे से एक किलो से अधिक चरस बरामद की है. बरामद चरस की कीमत करीब दो लाख बारह हजार रुपए बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि तस्कर ने किसी नेपाली से चरस खरीदी थी, जो नेपाल जा रहा था. तस्कर मोटा मुनाफा कमाने के फिराक में था. हालांकि, तरस को खपाने से पहले ही पुलिस चेकिंग के दौरान युवक को गिरफ्तार कर लिया.