रुद्रपुर: जिले के थाना पंतनगर में एक युवती ने अपने दोस्त पर उसकी फर्जी आईडी बना कर उसका आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
युवती ने युवक पर लगाया अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप, मुकदमा दर्ज - social media video viral
Video Viral in Rudrapur एक युवती ने युवक पर आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि युवक उस पर लगातार शारीरिक संबंध बनाने का दवाब डाल रहा था. वहीं युवती के मना करने पर उसने उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Feb 15, 2024, 7:10 AM IST
पंतनगर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने अपने एक दोस्त पर उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को सौंपी तहरीर में युवती ने बताया की अगस्त 2023 में सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी दोस्ती एक युवक से हुई. इस दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों की बातचीत भी हुई. अक्तूबर 2023 को आरोपी युवक द्वारा फोन कर उसे रुद्रपुर मिलने को बुलाया गया, जिसके बाद वह उसे जबरन एक होटल में ले गया और डरा धमका कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया.
पढ़ें-घर में काम कर रहे मिस्त्री ने बनाई किशोरी की अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर तीन युवकों ने बनाया हवस का शिकार
माह फरवरी 2024 को उसके द्वारा एक बार फिर उसे मिलने और शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा तो इस बार उसने मना कर दिया. मना करने पर आरोपी युवक द्वारा उसे और परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. साथ ही आरोपी द्वारा उसके नाम से फर्जी आईडी बना कर उसकी अपत्तिजनक वीडियो उसके रिश्तेदारों और परिवार के लोगों को भेज दिया. मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईटी एक्ट और आईपीसी की धारा 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.