हल्द्वानी: साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं. इसी क्रम में नौकरी और जल्द अमीर बनाने के नाम पर एक युवक से 7 लाख से अधिक की धोखाधड़ी की गई है. पीड़ित ने साइबर सेल में मामला दर्ज कराया है. वहीं, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आगामी जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस द्वारा लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है.
मुखानी थाना क्षेत्र ऊंचापुल के रहने वाले बृजराज रौतेला ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी है, जिसमें बताया गया है कि 16 मई 2024 को उसके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आया, जिसमें नौकरी देने की बात कही गई. इसके बाद उसके द्वारा संपर्क किया गया, तो उसके पास एक लिंक भेजा गया और कहा गया कि लिंक के माध्यम से 210 रुपए जमा कर दें. पीड़ित ने नौकरी के लालच में 210 रुपए जमा कर दिए. इसके बाद टेलीग्राम पर कविता शर्मा नाम की एक महिला से बात होने लगी, जिसके द्वारा उसे गूगल रिव्यू कराया गया और क्रिप्टो में रुपए लगाने की बात कही गई.