छत्तीसगढ़ क्राइम फाइल: राजनांदगांव में भाई ने की भाई की हत्या, बेमेतरा मर्डर कांड में दो आरोपी गिरफ्तार - Crime increased in Chhattisgarh - CRIME INCREASED IN CHHATTISGARH
छत्तीसगढ़ में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. राजनांदगांव में एक भाई ने ही अपने भाई की हत्या कर दी. बेमेतरा में महिला के मर्डर केस में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
छत्तीसगढ़ में बढ़ा क्राइम (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
राजनांदगांव में भाई ने की भाई की हत्या (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
राजनांदगांव/बेमेतरा:छत्तीसगढ़ में इन दिनों क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. राजनांदगांव में 17 मई को कुएं में एक शख्स का शव मिला था. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह मर्डर कोई और नहीं बल्कि उसके भाई ने ही किया था. हत्या में उसके माता-पिता ने भी सहयोग किया था. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, धमतरी में 13 मई को एक 65 साल की महिला की हत्या के आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
राजनांदगांव में भाई निकला भाई का हत्यारा:राजनांदगांव जिले के घुमका थाना अंतर्गत बिजेतला गांव में 17 मई को एक शख्स का कुएं में शव मिला था. शव को कपड़ों में लपेटकर किसी ने कुएं में फेंक दिया था. जांच के दौरान पता चला कि मृतक शराब का आदि था. अक्सर शराब पीकर घर में परिजनों से मारपीट करता था. इस बात से नाराज भाई ने धारदार हथियार से अपने बड़े भाई की हत्या कर दी. वहीं, साक्ष्य छुपाने और हत्या में सहयोग करने के आरोप में मृतक के माता पिता को भी पुलिस ने आरोपी के साथ गिरफ्तार किया.
राजनांदगांव के घुमका थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजेतला गांव के कुएं में 17 मई को एक शव मिला था. आरोपी मृतक का छोटा भाई है. वहीं, माता-पिता ने घटना में साक्ष्य छुपाया. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के मुताबित मृतक शराब पीकर परिजनों से मारपीट करता था. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.- राहुल देव शर्मा, एडिशनल एसपी, राजनांदगांव
बेमेतरा मर्डर कांड के आरोपी गिरफ्तार : नवागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत 13 मई को बरबसपुर खार में एक 65 साल की महिला का मर्डर हुआ था. पुलिस ने आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कुलबुल साहू और ट्रैक्टर चालक राकेश साहू हैं. आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह रामसागर साहू के खेत की जुताई करने ट्रैक्टर लेकर पहुंचा थे. तभी खेत जुताई के दौरान खेत मालिक कुलबुल साहू भी मौजूद था. उसी दरम्यान कामिन बाई निषाद प्लास्टिक का धमेला लेकर अपने लड़के के खेत में उगे धान फसल को देखने आई थी. जुताई के दौरान कामिन बाई निषाद ने अपने बेटे तोरन निषाद के खेत के मेड को खांचने की बात को लेकर कुलबुल साहू का विरोध किया. इससे कुलबुल साहू आग बबूला होकर गुस्से में पास में रखे पत्थर से कामिन बाई के सिर पर मार दिया. कामिन बाई जमीन पर गिर गई. इसके बाद कुलबुल साहू ने कामिन बाई के सिर में कई बार वार कर उसकी हत्या कर दी. कुलबुल साहू ने घटना के बाद राकेश को पैसे का लालच देरकर चुप रहने को कहा था. जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी आरोपी कुलबुल साहू और राकेश साहू को गिरफ्तार कर लिया है.