उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भाकपा नेता इंद्रेश मैखुरी ने भाजपा को बताया 'भ्रष्टाचारी जुटाओ पार्टी', मोदी सरकार को भी घेरा - CPI ML Leader Indresh Maikhuri - CPI ML LEADER INDRESH MAIKHURI

CPI ML Leader Indresh Maikhuri on BJP भाकपा (माले) ने इंद्रेश मैखुरी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए उसका फुल फॉर्म बताया है. उनका कहना है भाजपा का मतलब भ्रष्टाचारी जुटाओ पार्टी है. उन्होंने बीजेपी को भ्रष्टाचारी पार्टी करार दिया. साथ ही कई मुद्दों पर घेरा.

CPI ML LEADER INDRESH MAIKHURI
भाकपा नेता इंद्रेश मैखुरी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 12, 2024, 5:55 PM IST

Updated : Apr 12, 2024, 8:21 PM IST

भाकपा नेता इंद्रेश मैखुरी का बयान

हल्द्वानी:भाकपा (माले) के उत्तराखंड सचिव इंद्रेश मैखुरी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उनका कहना है कि बीजेपी सरकार देश के लोकतंत्र और संविधान के लिए खतरा बन गई है. साथ ही कहा कि भाकपा (माले) उत्तराखंड में पूरी ताकत के साथ इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों का समर्थन कर रही है.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) नेता इंद्रेश मैखुरी ने कहा कि भाकपा माले उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशियों का पुरजोर समर्थन करती है. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि एक दशक से सत्तासीन नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार देश के लोकतंत्र और संविधान के लिए गंभीर खतरा बन गई है. इसलिए अब वोट की ताकत से इस सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है.

भाकपा नेता इंद्रेश मैखुरी

इंद्रेश मैखुरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के नाम पर सत्ता में आई मोदी सरकार आज सबसे बड़ी भ्रष्टाचारी और अवैध वसूली करने वाली सरकार साबित हुई है. इलेक्टोरल बॉन्ड के लेनदेन का जो आंकड़ा सामने आया है, उससे साफ है कि इसकी सबसे बड़ी लाभार्थी बीजेपी रही है. ये भी साफ है कि पहले कंपनियों पर एजेंसियां छापा मारती थी, फिर वो कंपनियां करोड़ों के इलेक्टोरल बॉन्ड बीजेपी को देती थी.

सेना की नौकरी अस्थायी हो गई तो बाकी नौकरियां कैसे स्थायी रहेंगी? केंद्र सरकार की ओर से हर साल दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा झूठा साबित हुआ. अग्निपथ जैसी योजना लाकर न केवल सेना को अस्थायी कर दिया है. इससे यह संदेश है कि जब सबसे बड़ी नौकरी अस्थायी हो सकती है तो फिर बाकी नौकरियां स्थायी कैसे होंगी? अग्निपथ जैसी योजनाओं को अस्थायी कर देश के सुरक्षा से खिलवाड़ करने का काम किया गया है.

भाजपा को बताया 'भ्रष्टाचारी जुटाओ पार्टी':वहीं, इंद्रेश मैखुरी ने भारतीय जनता पार्टी को 'भ्रष्टाचारी जुटाओ पार्टी' का नाम दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी भ्रष्टाचारियों को अपनी पार्टी में शामिल कर ढिंढोरा पीट रही है. अन्य पार्टी के दागदार लोगों को अपने पार्टी में शामिल कर रही है. जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि केंद्र की बीजेपी सरकार पूरी तरह से घबराई हुई है और भ्रष्टाचारियों को भी अपने पार्टी में शामिल कर रही है.

400 पार का शिगूफा भलें छोड़ें, केंद्र में नहीं बनेगी बीजेपी की सरकार: इसके अलावा इंद्रेश मैखुरी ने आरोप लगाया कि जब बीजेपी 400 पार का नारा दे रही है तो बाकी पार्टियों के लोगों को अपने पार्टी में शामिल कर कूड़ा कचरा क्यों इकट्ठा कर रही है? उन्होंने कहा कि बीजेपी 400 पार का कितना भी शिगूफा छोड़ दें, लेकिन केंद्र में बीजेपी की सरकार नहीं बन रही है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 12, 2024, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details