रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के साथ अंग के रूप की तरह कार्य कर रहे विलेज वॉलंटियर्स प्रोटेक्शन फोर्स के 40 सदस्यों को कॉर्बेट प्रशासन ने परिचय पत्र दिये. कॉर्बेट पार्क से लगते ग्रामीण क्षेत्रों में विलेज प्रोटेक्शन फोर्स के ये वॉलंटियर्स अहम भूमिका निभा रहे हैं.
बता दें जब भी कॉर्बेट के आसपास लगते गांवों में जंगली हाथी या अन्य जानवर घायल हो जाएं, या फिर मानव वन्यजीव संघर्ष हो या वन बाहुल्य क्षेत्र के आसपास घूमने वाले पर्यटकों को जंगल में न जाने को लेकर समझाने आदि जैसी स्थिति को संभालने की बात हो तो ये वॉलंटियर्स प्रोटेक्शन फोर्स काम करती है. इसके लिए पार्क प्रशासन ने कॉर्बेट पार्क से लगते अलग अलग क्षेत्रों के 40 से ज्यादा वॉलंटियर्स की तैनाती की है. इन वॉलंटियर्स को पार्क प्रशासन ने खुद को सुरक्षित रखते हुए ग्रामीणों को सुरक्षा देने, गांव या सड़क में आए वन्यजीवों को सुरक्षित जंगल में छोड़ने या भगाने के लिए भी पारंगत प्रशिक्षण दिया है.