उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा कंटेनर, हादसे में चालक की मौत - Container driver dies in Lucknow - CONTAINER DRIVER DIES IN LUCKNOW

लखनऊ में सोमवार को काकोरी स्थित उदित खेड़ा मोड़ के पास बड़ा सड़क (road accident in Lucknow) हादसा हो गया. हादसे में कंटेनर चालक की मौत हो गई.

लखनऊ में सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा कंटेनर
लखनऊ में सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा कंटेनर (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 1, 2024, 10:13 AM IST

लखनऊ :राजधानी केकाकोरी स्थित उदित खेड़ा मोड़ के पास रात लगभग नौ बजे आउटर रिंग रोड पर एक खड़े ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार कंटेनर जा घुसा. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कंटेनर का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में कंटेनर चालक गंभीर रूप से घायल होकर केबिन में ही फंस गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद चालक को कंटेनर से बाहर निकाल कर इलाज के लिए ट्राॅमा सेंटर भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने बताया कि राजस्थान के किशनगंज बूंदी निवासी खुशराज मीणा (28) कंटेनर लेकर आउटर रिंग रोड होते हुए सरोजिनी नगर की तरफ जा रहा था. तभी काकोरी के उदित खेड़ा अंडरपास के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसा. हादसे में कंटेनर का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण खुशराज गंभीर रूप से घायल होकर केबिन में ही फंस गया. टक्कर की जोरदार आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक खुशराज को केबिन से बाहर निकालकर इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेज दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कंटेनर के नंबर के आधार पर कंटेनर मालिक और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. हादसे के बाद काकोरी से सरोजनी नगर मार्ग पर 1 घंटे तक यातायात बाधित हो गया. इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details