श्रीनगर:अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द श्रीनगर गढ़वाल से जाने वाली बाईपास सड़क बनकर तैयार हो जाएगी. इस सड़क के बनने से जहां चारधाम यात्रा के समय लगने वाले जाम से यात्रियों को निजात मिलेगी. साथ ही जंगल के बीच से जाने वाली सड़क से पर्यटक प्रकृति का नजदीकी से दीदार कर सकेंगे. रोड के लिए लोक निर्माण विभाग ने सर्वे का कार्य कर लिया है. वन भूमि आने के कारण इसकी क्लीयरेंस रिपोर्ट विभाग को भेजी गई है. 9 किलोमीटर लंबी रोड के क्लीयरेंस रिपोर्ट मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग कार्य शुरू कर देगा.
बाईपास रोड का PWD ने किया सर्वे, वन विभाग से क्लीयरेंस का इंतजार, सड़क का चारधाम यात्रा में मिलेगा लाभ - BYPASS ROAD IN SRINAGAR
श्रीनगर में बाईपास रोड का पीडब्ल्यूडी ने सर्वे कर लिया है. विभाग को सर्वे के बाद वन विभाग से क्लीयरेंस रिपोर्ट का इंतजार है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Nov 22, 2024, 12:37 PM IST
विदित हो कि श्रीनगर चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव है. श्रीनगर से होकर ही यात्री बदरीनाथ और केदारनाथ यात्रा रूट पर जाते हैं. ऐसे हालात में जब चारधाम यात्रा शुरू होती है तो यात्रियों को जाम से भी परेशान होना पड़ता है. ऐसे में लोक निर्माण विभाग बाईपास सड़क का निर्माण करने जा रहा है. जिसको लेकर पूर्व में विभाग ने दो बार सर्वे किया, जिसमें गढ़वाल विवि की भूमि आ रही थी, लेकिन विवि ने अपनी भूमि देने के लिए मना कर दिया था. जिसके बाद लोक निर्माण ने फिर सर्वे कार्य किया. वहीं विभाग द्वारा वन विभाग की भूमि आने के कारण विभाग से भूमि को लेकर पत्राचार किया गया है.
जैसे ही वन विभाग से क्लीयरेंस रिपोर्ट मिलेगी, लोक निर्माण विभाग सड़क निर्माण का कार्य को शुरू कर देगा. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता किशोर कुमार ने बताया कि ठंडी सड़क निर्माण को लेकर तीन बार का सर्वे का कार्य किया गया है. जिसकी रिपोर्ट वन विभाग को भेजी गई है, जैसे ही वन विभाग से अनुमति मिलेगी कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पूरी सड़क श्रीनगर ऊपर से गुजरेगी, जो 9 किलोमीटर लंबी होगी. अगर सड़क का निर्माण हो जाता है तो इससे यात्रा समय में नेशनल हाईवे-7 पर वाहनों का दवाब कम हो जाएगा. लोगों को जाम से भी निजात मिलेगी.
पढ़ें-मसूरी में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद, बिना अनुमति के बना डाली रोड, हरे पेड़ों पर चला रहे आरी