देहरादून:धामी सरकार ने मानसून सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा में करने का निर्णय लिया है. गैरसैंण में बीते वर्ष मार्च में बजट सत्र हुआ था. इसके बाद से वहां कोई सत्र आहूत नहीं किया गया. नियमानुसार छह महीने के भीतर दूसरा सत्र आयोजित किया जाना आवश्यक है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य इस बार मानसून सत्र भराड़ीसैंण में आहूत किए जाने को सरकार की मजबूरी बताया है.
मानसून सत्र में विपक्ष ने विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा गैरसैंण में सत्र आहूत करना सरकार की बाध्यता है. नियमानुसार छह माह के भीतर दूसरा सत्र सुनिश्चित किया जाना चाहिए था, इसलिए सरकार ने मात्र तीन दिन का सत्र गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में आहूत कराए जाने का निर्णय लिया है. उन्होंने सत्र के अवधि पर सवाल उठाते हुए कहा विपक्ष के पास बहुत बड़े मुद्दे हैं, इसमें आपदा एक बहुत बड़ा मुद्दा है. उन्होंने कहा आपदा की वजह से पूरे पहाड़ प्रभावित हुआ है. आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है. बूढ़ा केदार में विस्थापन की मांग उठ रही है, लेकिन सरकार कोई समाधान नहीं कर पाई है.