सीएम धामी के चारधाम यात्रा का जायजा लेने पर कांग्रेस मुखर (वीडियो- ईटीवी भारत) देहरादून: गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में चार धाम यात्रा में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आज ग्राउंड जीरो से यमुनोत्री धाम की व्यवस्थाओं का जायजा लेने उत्तरकाशी जिले के बड़कोट पहुंचे. इस दौरान सीएम धामी ने पंजीकरण केंद्र का निरीक्षण किया और यात्रियों से फीडबैक भी लिया. वहीं इस मामले में कांग्रेस ने धामी सरकार को घेरने की कोशिश की.
कांग्रेस का कहना है कि यात्रा की तैयारी 4 महीने पहले ही हो जानी चाहिए थी. लेकिन सरकार यात्रा को लेकर देर से जाग रही है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट का कहना है कि कांग्रेस बार-बार सरकार को चेता रही थी कि पिछली यात्रा के कटु अनुभवों से सबक लेते हुए इस बार यात्रा की व्यवस्थाएं समय पर सुधारी जाए. लेकिन इस बार शुरुआती दौर में ही चारधाम यात्रा अव्यवस्थाओं का शिकार हो गई और जगह-जगह यात्रियों को शौचालय, पार्किंग, यातायात, रहने खाने की समस्याओं से जूझना पड़ा.
उन्होंने कहा कि इस बार यात्रा की शुरुआत में ही तीर्थ पुरोहितों, व्यापारियों और स्थानीय लोगों का भी विरोध देखने को मिला. उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसी स्थितियां आखिर क्यों उत्पन्न हुई. यदि सरकार चार माह पूर्व यात्रा से पहले ही व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करती, तो व्यवस्थाएं निश्चित तौर पर सुधरती. लेकिन अब जबकि प्रदेश और पर्यटन विभाग की किरकिरी हो रही है, तब जाकर सरकार जाग रही है. अब मुख्यमंत्री चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने निकले हैं.
बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी चुनावी प्रचार-प्रसार छोड़कर चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे. मुख्यमंत्री ने बड़कोट में ग्राउंड जीरो पर जाकर यमुनोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा. मुख्यमंत्री धामी ने दोबाटा के पास पंजीकरण केंद्र का भी स्थलीय निरीक्षण किया और तीर्थयात्रियों से बातचीत कर यात्रा का फीडबैक लिया.
पढ़ें-चुनावी प्रचार छोड़कर चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को सुधारने में जुटे धामी, बड़कोट में तीर्थयात्रियों से लिया फीडबैक