देहरादून: उत्तराखंड में हाल ही में लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. उसके बाद अब राज्य में होने जा रहे नगर निकाय चुनावों की तैयारी में कांग्रेस पार्टी जुट गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने देहरादून के सभी 100 वॉर्डों में जन संवाद कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया है.
शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश महामंत्री और वॉर रूम अध्यक्ष नवीन जोशी ने बताया जनसंवाद कार्यक्रम के जरिए कांग्रेस पार्टी भाजपा के जन विरोधी कामों को जनता तक पहुंचाएगी. उन्होंने कहा देहरादून के निवर्तमान मेयर के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि मेयर पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप लगे, लेकिन इसकी जांच सरकार ने आज तक नहीं कराई है. उन्होंने आरोप लगाया कि स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों रुपए ठिकाने लगा दिए गए. इन्वेस्टर्स समिट के दौरान चकराता रोड पर स्थित एलआईसी की गिरासू बिल्डिंग में साज सज्जा के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर दिए गए.