उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा, 35 नामों पर हुआ मंथन - दिल्ली में उत्तराखंड कांग्रेस बैठक

Congress Screening Committee meeting, Uttarakhand Congress meeting in Delhi दिल्ली में आज कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए 35 नामों पर चर्चा हुई. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में किन मुद्दों को लेकर कांग्रेस जनता के बीच जाएगी, इस पर भी विचार किया गया.

Uttarakhand Congress Screening Committee meeting in Delhi
दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 17, 2024, 6:05 PM IST

Updated : Feb 17, 2024, 7:35 PM IST

दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक

देहरादून: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस दमखम से तैयारी में जुटी हुई है. इसी क्रम में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए मजबूत प्रत्याशी चयन प्रक्रिया तेज कर दी है. इसी सिलसिले में शनिवार को नई दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. बैठक में उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर मजबूत उम्मीदवारों के चयन को लेकर 35 नामों पर चर्चा की गई. स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भगत चरण दास, उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, कमेटी सदस्य यशोमती ठाकुर के साथ उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य मौजूद रहे.

दरअसल, कुछ दिन पहले कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा उत्तराखंड दौरे पर आई थी. इस दौरे के दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने तमाम वरिष्ठ नेताओं से वन टू वन बातचीत की. साथ ही प्रदेश की स्थिति और तमाम मुद्दों पर भी कुमारी शैलजा ने चर्चा की. देहरादून में बैठक कर नेताओं का नब्ज टटोलने के बाद दिल्ली गई प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की. साथ ही संभावित प्रत्याशियों के लिए 35 नामों की एक सूची कुमारी शैलजा ने तैयार की. इसके बाद इसके बाद 17 फरवरी को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की गई.इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान न सिर्फ प्रत्याशियों के नाम पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई बल्कि चुनाव में कांग्रेस किन मुद्दों को लेकर के जनता के बीच जाएगी उस पर भी विचार विमर्श किया गया.


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटें हैं. ऐसे में मजबूत उम्मीदवार के चयन को लेकर 35 नामों पर चर्चा की गई है. स्क्रीनिंग कमेटी में प्रदेश की परिस्थितियों को देखते हुए ऐसे उम्मीदवार पर फोकस कर रही जो अच्छी टक्कर दे सके. ऐसे में पार्टी का जो भी निर्देश होगा वो सभी को मान्य होगा. प्रदेश की पांचो सीटों पर न सिर्फ कांग्रेस मजबूत प्रत्याशी उतारेगी बल्कि पूरी ताकत से चुनाव लड़कर जीत दर्ज करेंगी. महारा ने कहा चुनाव को लेकर तमाम मुद्दों को उठाने संबंधित दिशा- निर्देश भी दिये गये हैं. जिन्हें जल्द धरातल पर उतारा जाएगा.

पढे़ं-कांग्रेस में बैठकों का सिलसिला जारी, तैयार हो रही जीत की रणनीति, कुमारी शैलजा ने की मीटिंग

पढ़ें- दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचीं कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, बोलीं- हल्द्वानी के मामले पर सरकार को रहना था सतर्क

Last Updated : Feb 17, 2024, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details