देहरादून: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस दमखम से तैयारी में जुटी हुई है. इसी क्रम में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए मजबूत प्रत्याशी चयन प्रक्रिया तेज कर दी है. इसी सिलसिले में शनिवार को नई दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. बैठक में उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर मजबूत उम्मीदवारों के चयन को लेकर 35 नामों पर चर्चा की गई. स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भगत चरण दास, उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, कमेटी सदस्य यशोमती ठाकुर के साथ उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य मौजूद रहे.
दरअसल, कुछ दिन पहले कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा उत्तराखंड दौरे पर आई थी. इस दौरे के दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने तमाम वरिष्ठ नेताओं से वन टू वन बातचीत की. साथ ही प्रदेश की स्थिति और तमाम मुद्दों पर भी कुमारी शैलजा ने चर्चा की. देहरादून में बैठक कर नेताओं का नब्ज टटोलने के बाद दिल्ली गई प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की. साथ ही संभावित प्रत्याशियों के लिए 35 नामों की एक सूची कुमारी शैलजा ने तैयार की. इसके बाद इसके बाद 17 फरवरी को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की गई.इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान न सिर्फ प्रत्याशियों के नाम पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई बल्कि चुनाव में कांग्रेस किन मुद्दों को लेकर के जनता के बीच जाएगी उस पर भी विचार विमर्श किया गया.