चंडीगढ़: हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी की बात आज की नहीं है. सालों से प्रदेश में कांग्रेस दो धड़ों में बंटी हुई है. एक गुट नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का है तो दूसरा गुट कुमारी सैलजा का है. जिसे किरण चौधरी के कांग्रेस में रहते हुए एसआरके गुट कहा जाता था. लेकिन किरण चौधरी के बीजेपी में शामिल होने के बाद जहां अब यह गुट SRB गुट बनता दिखाई दे रहा है. तो वहीं, कांग्रेस के यह दोनों गुट अपनी-अपनी यात्रा के सहारे हरियाणा में विधानसभा चुनाव जीतने की तैयारी में जुट गए हैं.
हरियाणा मांगे हिसाब बनाम कांग्रेस संदेश यात्रा:प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने से पहले कांग्रेस नेता अपनी-अपनी ताकत दिखाने में जुट गए हैं. एक तरफ हरियाणा कांग्रेस ने दीपेंद्र हुड्डा की अगुवाई में हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा निकली. तो वहीं, अब कुमारी सैलजा भी अंबाला से कांग्रेस संदेश पद यात्रा निकाल रही हैं. यानी कांग्रेस की गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि दोनों यात्राओं का मकसद बीजेपी को तीसरी बार सत्ता में वापसी करने से रोकना है. वहीं, बता दें कि हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा का जब हुड्डा गुट ने पोस्टर जारी किया था, तो उसमें कुमारी सैलजा की फोटो गायब थी. अब कुमारी सैलजा की कांग्रेस संदेश यात्रा के पोस्टर से हुड्डा गुट के नेता गायब है.
हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा को पार्टी के लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा लीड कर रहे हैं. जिसको देखते हुए राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा भी है कि इस कार्यक्रम के हुड्डा गुट दीपेंद्र हुड्डा को भावी सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट कर रहा है. यह बात इसलिए भी हो रही है क्योंकि यह कार्यक्रम हरियाणा कांग्रेस का था. लेकिन इस कार्यक्रम से कुमारी सैलजा और उनके साथी रणदीप सुरजेवाला और चौधरी बीरेंद्र सिंह दूर रहे.
एक तरफ हरियाणा मांगे हिसाब चल रहा है, तो अब वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा कांग्रेस संदेश पदयात्रा 27 जुलाई से खासतौर पर जीटी रोड बेल्ट को साधने के लिए निकाल रही हैं. अंबाला से शुरू होने वाली इस पद यात्रा में पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा रणदीप सुरजेवाला और बीरेंद्र सिंह भी शामिल होंगे. यानी हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा से दूर रहे यह नेता कुमारी सैलजा के साथ नजर आएंगे. इसलिए सोशल मीडिया में इस गुट को एसआरबी गुट भी कहा जा रहा है.
दोनो यात्राओं का एक ही मकसद!: भले ही हरियाणा कांग्रेस के दोनों गुट अलग-अलग यात्रा निकाल रहे है. मीडिया इस पर सवाल भी उठा रहा हो. लेकिन अलग अलग यात्रा निकलने पर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष पहले ही कह चुके हैं कि अलग यात्रा का मकसद पार्टी विरोधी नहीं है. बल्कि कांग्रेस का ही प्रचार प्रसार करना है, इसलिए इसमें कोई दिक्कत की बात नहीं है.