देहरादून: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दिए आपत्तिजनक और धमकी भरे बयानों को लेकर कांग्रेस ने आज बुधवार 18 सितंबर को विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में देहरादून के एश्ले हाल चौक पर इकट्ठा हुए, जहां उन्होंने बीजेपी का पुतला दहन किया.
इस दौरान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि अपनी गिरती ख्याति को बचाने के लिए बीजेपी के कुछ लोग कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आक्षेप कर रहे हैं. गणेश गोदियाल ने कहा कि अगर किसी की रोजी-रोटी और किसी का जीवन यापन राहुल गांधी के नाम से चल रहा है, तो फिर इस बात पर राहुल गांधी भी खुश होंगे कि उनका नाम लेकर किसी की रोजी-रोटी चल रही है और ख्याति प्राप्त हो रही है तो फिर उनका नाम लेते रहें, इस पर राहुल गांधी को भी आपत्ति नहीं है.
इधर, राहुल गांधी पर दिए गए विवादित बयानों के बाद महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जताया. इस मौके पर महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष जसविंदर गोगी ने कहा कि बीजेपी के नेताओं की अपने शीर्ष नेतृत्व के इशारे पर राहुल गांधी के खिलाफ ऐसी अपमानजनक और अनर्गल बयान देना सामान्य से बात हो गई हैं.