उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक आदेश चौहान बोले- BJP ने रामलला को सांवले से काला बना दिया, भाजपा ने कहा माफी मांगें - उत्तराखंड विधानसभा

उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र का तीसरा दिन हंगामेदार रहा. यूनिफॉर्म सिविल कोड पर सरकार की तरफ से विपक्ष के तमाम सवालों का जवाब दिया गया. वहीं इस दौरान सदन में कांग्रेस की तरफ से राम मंदिर अयोध्या में राललला की मूर्ति का मुद्दा उठाया गया, जिस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने अपनी आपत्ति जताई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 7, 2024, 4:29 PM IST

Updated : Feb 7, 2024, 8:28 PM IST

BJP ने रामलला को सांवले से काला बना दिया

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र के तीसरे दिन यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर चर्चा हुई. हालांकि इस दौरान कांग्रेस ने राम मंदिर अयोध्या का भी जिक्र करते हुए, उसे भी बहस कम मुद्दा बना दिया. बिल पर चर्चा करते हुए कांग्रेस के विधायक आदेश सिंह चौहान ने सवाल किया कि बीजेपी पर कैसे भरोसा किया जा सकता है. क्योंकि बीजेपी ने तो भगवान श्री राम को सांवले से काला बना दिया.

उधमसिंह नगर जिले की जसपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक आदेश सिंह चौहान ने बुधवार को सदन में यूनिफॉर्म सिविल कोड पर चर्चा के दौरान राम मंदिर का भी जिक्र कर दिया. आदेश चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पर कैसे भरोसा किया जा सकता है? क्योंकि उन्होंने तो बचपन से आजतक यही पढ़ा है कि भगवान श्री राम सांवले थे और उनकी सुंदरता का वर्णन बड़ी खूबसूरती से किया गया है, लेकिन मौजूदा सरकार ने अयोध्या में भगवान राम को काला कर दिया.
पढ़ें-उत्तराखंड विधानसभा में UCC विधेयक 2024 पर चर्चा Live

आदेश सिंह चौहान के इस बयान का सदन में बीजेपी के विधायकों ने विरोध किया. संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से लेकर तमाम बीजेपी विधायकों ने सदन के अंदर जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए. इसके साथ ही बीजेपी के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से भगवान राम पर सवाल खड़े करती रही है और अब विधायक का इस तरह का बयान बेहद आपत्तिजनक है.

बीजेपी ने आदेश चौहान को कहा कि वो इस बयान के बाद माफी मांगें. कांग्रेस हमेशा से तुष्टीकरण की राजनीति करती रही है और भगवान राम हों या रामसेतु इसको लेकर कांग्रेस हमेशा से इसी तरह के बयान देती रही है.

Last Updated : Feb 7, 2024, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details