चंडीगढ़: हरियाणा में हुई कांग्रेस की हार के बाद जहां पार्टी के दिग्गज ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं राहुल गांधी को अब लगने लगा है कि नेताओं का निजी स्वार्थ भी इसके लिए कहीं ना कहीं जिम्मेदार है. अगर ऐसा है तो सवाल बनता है कि क्या ऐसे में अब पार्टी बड़े स्तर पर हरियाणा में फैसले ले सकती है. ये चर्चा है कि प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में नए चेहरे को आगे लाया जा सकता है.
फैक्ट फाइंडिंग कमेटी लगाएगी हार की वजह का पता
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी में घमासान जारी है. एक तरफ पार्टी के चुनाव में रहे उम्मीदवार उनकी हार के लिए भूपेंद्र और दीपेंद्र हुड्डा के साथ-साथ पार्टी अध्यक्ष और कुमारी सैलजा की अनदेखी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी ने हार की समीक्षा के लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के गठन की बात कही है. अपने ही नेताओं पर आरोप लगाने वाले कमेटी के सामने भी अपनी बात कहने की बातकर रहे हैं. वहीं राहुल गांधी ने भी पार्टी नेताओं के निजी स्वार्थ को भी हार का जिम्मेदार माना है.
प्रदेश अध्यक्ष बदलने की भी चर्चा
इस घमासान के बाद अब चर्चा होने लगी है कि क्या पार्टी हरियाणा में बड़े स्तर पर संगठन में बदलाव कर सकती है. वहीं चर्चा ये भी हो रही है कि होडल से चुनाव हारने के बाद अब प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की कुर्सी भी जा सकती है. इस बार पार्टी किसी और को नेता प्रतिपक्ष बनाए तो उसमें भी कोई बड़ी बात नहीं होगी. यानी पार्टी कई बड़े फैसले इस हार के मंथन के बाद ले सकती है.
क्या कहते हैं राजनीतिक मामलों के जानकर?