उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी ने भीड़ से युवक को बुलाया, दाएं-बाएं देखा और काट ली जेब; फिर कहा-मोदी जी यही कर रहे हैं

शनिवार को मुरादाबाद में राहुल गांधी ने कहा कि सरकार आपकी जेब काट रही है. यहां युवक के साथ मिलकर जेब काटने का डेमो भी दिखाया. मुरादाबाद में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra in Moradabad) के दौरान कार्यकर्ताओं में धक्का मुक्की भी हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 24, 2024, 6:10 PM IST

Updated : Feb 24, 2024, 6:29 PM IST

मुरादाबाद में अनोखे अंदाज में दिखे कांग्रेस नेता राहुल गांधी

मुरादाबाद: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शनिवार (24 फरवरी 2024) को मुरादाबाद पहुंची. यहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने मुरादाबाद में एक युवक को कार के बोनट पर बुलाया और बताया कि कैसे जेब काटने के के लिए ध्यान भटकाना जरूरी होता है.

मुरादाबाद में राहुल गांधी ने आयुष नाम के एक युवक को अपनी गाड़ी के बोनट पर बुलाकर खड़ा किया

मुरादाबाद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक युवक को कार के बोनट पर खड़े होने को कहा. इसके बाद उन्होंने दिखाया कि जेब काटने के लिए कैसे ध्यान भटकाया जाता है. राहुल गांधी ने आयुष नाम के एक युवक को अपनी गाड़ी के बोनट पर बुलाकर खड़ा किया और बोले कि अगर आयुष की जेब काटनी है, तो उसके लिए हमको क्या करना पड़ेगा. आयुष की जेब काटने के लिए पहले दाएं, फिर बाएं फिर ऊपर फिर नीचे दिखाना होगा. उसके बाद आयुष की जेब काट ली जाएगी. यही काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र आम जनता की जेब काटकर उद्योगपति की जेब भर रहे हैं. साथ ही भीड़ में एक व्यक्ति से डंडा लेकर कहा कि यह डंडा अमित शाह का है, जो सभी को ईडी और सीबीआई का डर दिखाता है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि इस सरकार में एक शख्स ध्यान भटकता है, दूसरा शख्स जेब काटता और तीसरा शख्स डंडा दिखाता है.

उन्होंने प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी, होम मिनिस्टर अमित शाह और उद्योगपति अडाणी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस सरकार में पिछड़ों और दलितों को इस न्याय नहीं मिल रहा है. अग्निवीर योजना की शुरुआत करने का मकसद भी एक उद्योगपति को लाभ पहुंचाना ही था.

मुरादाबाद में राहुल गांधी और प्रियंका

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का दूसरा चरण शनिवार को मुरादाबाद से शुरू हुआ. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी इस यात्रा में शामिल हुए. यहां राहुल गांधी एक नए अंदाज में दिखाई दिए. उन्होंने किसी फिल्म के डारेक्टर की तरह बीच चौराहे पर भीड़ के बीच डेमो करके दिखाया कि किस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों का ध्यान भटकाते हैं.

ये भी पढ़ें- न्याय यात्रा LIVE: अमरोहा में नारे लगे, 'राहुल तुमसे प्यार है, दानिश 5 साल से फरार है'

Last Updated : Feb 24, 2024, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details