मुरादाबाद: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शनिवार (24 फरवरी 2024) को मुरादाबाद पहुंची. यहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने मुरादाबाद में एक युवक को कार के बोनट पर बुलाया और बताया कि कैसे जेब काटने के के लिए ध्यान भटकाना जरूरी होता है.
मुरादाबाद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक युवक को कार के बोनट पर खड़े होने को कहा. इसके बाद उन्होंने दिखाया कि जेब काटने के लिए कैसे ध्यान भटकाया जाता है. राहुल गांधी ने आयुष नाम के एक युवक को अपनी गाड़ी के बोनट पर बुलाकर खड़ा किया और बोले कि अगर आयुष की जेब काटनी है, तो उसके लिए हमको क्या करना पड़ेगा. आयुष की जेब काटने के लिए पहले दाएं, फिर बाएं फिर ऊपर फिर नीचे दिखाना होगा. उसके बाद आयुष की जेब काट ली जाएगी. यही काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र आम जनता की जेब काटकर उद्योगपति की जेब भर रहे हैं. साथ ही भीड़ में एक व्यक्ति से डंडा लेकर कहा कि यह डंडा अमित शाह का है, जो सभी को ईडी और सीबीआई का डर दिखाता है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि इस सरकार में एक शख्स ध्यान भटकता है, दूसरा शख्स जेब काटता और तीसरा शख्स डंडा दिखाता है.