उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'गैरसैंण की अनदेखी न करे सरकार', कांग्रेस ने की मॉनसून सत्र भराड़ीसैंण में आहूत करने की मांग - Uttarakhand Monsoon Session - UTTARAKHAND MONSOON SESSION

Uttarakhand Vidhan Sabha Monsoon Session कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र गैरसैंण में बुलाने की मांग की है. साथ ही सत्र कितने दिन का होगा? इस पर भी विपक्ष की नजरें बनी हुई हैं.

Uttarakhand Vidhan Sabha Monsoon Session
उत्तराखंड विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष भुवन चंद्र कापड़ी (PHOTO- @KapriBhuwan)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 21, 2024, 7:43 PM IST

Updated : Jul 21, 2024, 7:54 PM IST

उत्तराखंड विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष भुवन चंद्र कापड़ी (VIDEO- ETV Bharat)

देहरादूनःधामी सरकार ने उत्तराखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र की तैयारी शुरू कर दी है. सत्र को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं कि इसका आयोजन कहां होगा? मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने मॉनसून सत्र उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा में आहूत किए जाने की मांग उठाई है.

उत्तराखंड विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष भुवन चंद्र कापड़ी का कहना है कि जब सरकार ने बजट सत्र गैरसैंण में नहीं कराया तो कम से कम सरकार इस बार मॉनसून सत्र गैरसैंण में आहूत कर दे. उन्होंने कहा कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया गया है. सरकार ने वहां ग्रीष्मकालनी सत्र तो नहीं कराया. लेकिन इस बार मॉनसून सत्र तो वहां कराए. उन्होंने सरकार पर गैरसैंण की अनदेखी किए जाने का भी आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा कि, मॉनसून सत्र अगर वहां कराया जाता है तो कम से कम अधिकारी, कर्मचारी और नेता पहाड़ तो चढ़ेंगे. अधिकारियों और नेताओं के पहाड़ जाने से उन्हें यह समझ में आएगा कि पहाड़ों में क्या रहन-सहन है. पहाड़ों की क्या विषम परिस्थितियां हैं और पहाड़ों में किन-किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. कापड़ी ने सत्र की समय अवधि पर भी सरकार को घेरा है.

उन्होंने कहा कि सरकार को सत्र लंबा चलाना चाहिए. ताकि रात दिन वहां रहकर अधिकारी यह जान पाएं कि पहाड़ों की क्या विषम परिस्थितियां हैं. यह जानने के बाद अधिकारी उसी हिसाब से विकास कार्यों को धरातल पर लाएंगे और पहाड़ को लाभ दे पाएंगे.

ये भी पढ़ेंःकैबिनेट बैठक के लिए तैयार हो रहे प्रस्ताव, मानसून सत्र से पहले कसरत में जुड़े अधिकारी

ये भी पढ़ेंःगैरसैंण में अगस्त के पहले हफ्ते में होगा विधानसभा का मानसून सत्र, कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा फैसला

Last Updated : Jul 21, 2024, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details