रामनगर/हल्द्वानी: उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने फ्लॉप बताया है. उन्होंने कहा कि अगर रैली फ्लॉप नहीं होती तो भाजपा हल्द्वानी में यूपी के मुख्यमंत्री को बुलाने की तैयारी नहीं करती. उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी के आने से भाजपा को इतना कॉन्फिडेंस है कि वह हारने वाली सीट जीतेगी तो सीएम योगी को हल्द्वानी नहीं बुलाते.
मंगलवार को प्रकाश जोशी ने कालाढूंगी विधानसभा में प्रचार किया. इस दौरान प्रकाश जोशी ने पीएम मोदी की रैली को फ्लॉप बताया. प्रकाश जोशी ने कहा कि आज पीएम मोदी की रुद्रपुर रैली का परिणाम हमने देख लिया है, फ्लॉप रैली रही. उनके पास रुद्रपुर और आसपास के क्षेत्रों से लोगों के बधाईयां को लेकर फोन आए. प्रकाश जोशी ने कहा कि अगर रैली फ्लॉप नहीं होती तो सुना है कि भाजपा हल्द्वानी में यूपी सीएम योगी की रैली नहीं कराती. लेकिन हल्द्वानी में भाजपा यूपी सीएम की रैली करा रही है.