चंडीगढ़: पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. शीतलहर के चलते दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा और पंजाब में ठंड का प्रकोप जारी है. बीते 24 घंटों में हरियाणा का न्यूनतम तापमान हिसार में 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 2.6 डिग्री कम है. इसके अलावा हरियाणा का अधिकतम तापमान सिरसा में 23.5 डिग्री रहा. जो कि सामान्य के आसपास है.
हरियाणा मौसम अपडडेट: इसके अलावा हरियाणा में कोहरे का असर भी देखने को मिल रहा है. जिसके चलते ठंड में इजाफा हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में पारा और भी ज्यादा गिरने की उम्मीद है. हरियाणा में अब हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. पश्चिमी विक्षोभ के स्क्रीय होने चलते पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है. किसानों के मुताबिक जितनी ज्यादा ठंड पडे़गी. उतना ही फायदा गेहूं की फसल को होगा.