हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"पहले मेरे साथ नाश्ता किया, फिर बागियों ने राज्यसभा के लिए वोटिंग की, बाद में दूसरी किस्त लेने पंचकुला चले गए" - CM Sukhvinder Singh Sukhu - CM SUKHVINDER SINGH SUKHU

CM Sukhu Slams Rebel MLAs: बिलासपुर में चुनावी दौरे पर पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व बागी विधायकों और नेता प्रतिपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा इन 6 विधायकों ने सुबह मेरे साथ नाश्ता किया और फटाफट राज्यसभा की वोटिंग करने के बाद चोर दरवाजे से बीजेपी से अपनी दूसरी किस्त लेने के लिए पंचकूला के लिए निकल गए. पढ़िए पूरी खबर...

CM SUKHVINDER SINGH SUKHU
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 5:33 PM IST

Updated : May 22, 2024, 5:52 PM IST

सीएम सुक्खू का बागियों पर निशाना (ETV Bharat)

बिलासपुर: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने चुनावी दौरे पर बिलासपुर पहुंचे. जहां उन्होंने घुमारवीं, झंडूता और बिलासपुर सदर में जनसभाओं को संबोधित किया. बिलासपुर नगर की मेन मार्किट में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम सुक्खू ने एक बार फिर कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए 6 बागी विधायकों पर जमकर निशाना साधा. साथ ही पूर्व सीएम जयराम ठाकुर पर भी तंज कसा.

सीएम सुक्खू ने कहा, 27 फरवरी को यह 6 विधायक सुबह मेरे साथ चाय नाश्ता की और राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग करके भाग गए. ये 6 बागी विधायक भारतीय जनता पार्टी से अपनी दूसरी किस्त लेने के लिए पंचकूला चोर दरवाजों से निकल लिए. हरियाणा से स्पेशल फोर्स बुलाकर अपने आप को अपने ही प्रदेश में सेफ फील नहीं कर पाए. यह हाल उन बिके हुए विधायकों का हो गया है. यह 6 विधायक अगले दिन शिमला आए और सीआरपीएफ को साथ लेकर आए.

सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि जयराम ठाकुर ने तो नया कोर्ट पेंट सिलाने के लिए दर्जी को भी बोल दिया था, लेकिन आज तक वह कोर्ट पेंट उसकी दर्जी के पास पड़ा हुआ है. यहीं नहीं, जयराम ठाकुर राज्यपाल के पास पहुंच गए और कहने लगे कि कांग्रेस सरकार गिरने वाली है. लेकिन कांग्रेस सरकार फिर भी एक दीवार की तरह खड़ी रही. इन बिके हुए विधायकों को बाहर का रास्ता दिखाते हुए कांग्रेस सत्ता में रही.

सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा कि जयराम ठाकुर ने विधानसभा में कहा था कि इस सरकार को तो अब भगवान भी बचा नहीं सकता, लेकिन जयराम यह भूल गए कि यह हिमाचल प्रदेश है और यहां पर आज भी ईमानदारी और सत्य की जीत होती है. यह जीत कांग्रेस पार्टी ने हासिल की ओर सरकार में हम कायम रहें.

ये भी पढ़ें:BJP का धरा रह जाएगा 400 पार का नारा, विक्रमादित्य की भारी मतों से होगी जीत: सचिन पायलट

Last Updated : May 22, 2024, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details