शिमला:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला जिले के चौपाल दौरे पर नेरवा पहुंचे. जहां उन्होंने ₹73.43 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा भाजपा ने कुछ दिन पूर्व प्रदेश की लोकतांत्रिक सरकार को अनैतिक तरीकों से गिराने का प्रयास किया, लेकिन विपक्ष के ऐसे इरादे कभी सफल नहीं होंगे.
सभी गारंटियों को पूरा करेगी सरकार: सीएम सुक्खू ने कहा कांग्रेस सरकार अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी. कांग्रेस अपने चुनावी घोषणा में जनता से जो 10 गारंटियों का वादा किया है, इसे सरकार पूरा कर रही है. इसी कड़ी में सरकार ने 5 गारंटियों पूरा कर लिया है. बाकी बची 5 गारंटियों को जल्द ही पूरा किया जाएगा.
महिलाओं को 1500 की सम्मान निधि:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार ने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना के तहत 1500 रुपए मासिक देने की अपनी पांचवी गारंटी पूरी की है. इस योजना के कार्यान्वयन पर ₹800 करोड़ वार्षिक खर्च होंगे. इस निर्णय से प्रदेश की करीब पांच लाख महिलाएं लाभान्वित होंगी.