शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दो दिन के बाद आज वापस हिमाचल लौट आएंगे. इस दौरान आते ही वे शिमला संसदीय सीट पर चुनाव प्रचार अभियान में जुट जाएंगे. मुख्यमंत्री 24 अप्रैल को नादौन से दिल्ली गए थे. इसके बाद सीएम सुक्खू 25 अप्रैल की शाम को चंडीगढ़ पहुंचे थे. यहां रात्रि ठहराव के बाद आज सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू वापस हिमाचल लौटेंगे. इस दौरान वे शिमला संसदीय क्षेत्र के तहत डोडरा क्वार और सिरमौर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के मुताबिक सीएम के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. सीएम सबसे पहले चंडीगढ़ से सुबह डोडरा क्वार पहुंचेंगे. यहां करीब 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद सीएम दोपहर एक बजे राजगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे. शिमला संसदीय क्षेत्र में प्रत्याशी की घोषणा के बाद सीएम की पहली चुनावी जनसभा होगी.
भाजपा और कांग्रेस के बागी रहेंगे निशाने पर
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के चुनावी जनसभा में भाजपा और कांग्रेस से बागी हुए पूर्व विधायक निशाने पर रहेंगे. हिमाचल में 27 फरवरी को राज्यसभा सीट के लिए हुए मतदान से घटे सियासी घटनाक्रम के बाद से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भाजपा और कांग्रेस से बागी हुए 6 पूर्व विधायकों पर लगातार हमलावर हैं. सीएम हर चुनावी सभा में भाजपा और बागी विधायकों के खिलाफ जमकर निशाना साध रहे हैं. शिमला संसदीय क्षेत्र में होने वाली चुनावी जनसभा में भी भाजपा और बागी पूर्व विधायकों को सीएम सुक्खू के तीखे प्रहार झेलने होंगे. वहीं, चुनाव प्रचार के दौरान सीएम 15 महीनों में जनहित में हुए कार्यों का भी गुणगान करेंगे. बता दें कि सुक्खू सरकार 15 महीने के कार्यकाल में विधानसभा चुनाव के दौरान जनता को दी गई 10 में से 5 गारंटियों को पूरा करने का दावा कर रही है. जिसमें पुरानी पेंशन पहली समेत महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए मासिक पेंशन देने के बड़े वादे शामिल हैं.