शिमला:हिमाचल प्रदेश का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है. ये सत्र दस दिन तक चलेगा. इस बार मानसून सत्र 10 दिन तक चलेगा. इस बार सदन के हंगामेदार रहने के पूरे आसार हैं. बीते कल भी बीजेपी ने स्पीकर की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से किनारा किया था. सत्र से पहले कांग्रेस ने भी विपक्ष के हमलों का जवाब देने के लिए रणनीति तैयार की है. सदन में जाने से पहले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि, ' दस दिन के मानसून सत्र में बीजेपी किसी भी मुद्दे पर चर्चा करना चाहती है उसके लिए प्रदेश सरकार तैयार है. हम जनता, सरकार,किसान, रोजगार, कर्मचारियों, किसान, युवाओं के मुद्दों पर बीजेपी को चर्चा का प्रस्ताव लाना चाहिए लेकिन चर्चा का प्रस्ताव लाने के बाद बीजेपी को वॉकआउट नहीं करना चाहिए. खबरों में बने रहने के लिए वॉकआउट नहीं होना चाहिए. बीजेपी जिस तरह से लोकतंत्र की हत्या की है उसपर भी चर्चा उन्हें करनी चाहिए. तर्क और तथ्यों के साथ सदन में चर्चा हो इसलिए इस बार का सत्र 10 दिन का रखा गया है.'