हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अवैध खनन बंद किया तो बागी खिलाफ हो गए, जल्द होगा 100 करोड़ के घोटाले का खुलासा: CM सुक्खू - CM Sukhu targeted Rebel MLAs

CM Sukhu Targeted Rebel MLAs: हमीरपुर दौरे पर पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह ने राजेंद्र राणा सहित बागी विधायकों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा आपदा के बाद जब उन्होंने ब्यास नदी में अवैध खनन रोक दिया तो ये सभी बागी सरकार के खिलाफ हो गए. अवैध खनन मामले में 100 करोड़ का घोटाला हुआ है, जिसका जल्द खुलासा किया जाएगा. पढ़िए पूरी खबर...

CM Sukhu Targeted Rebel MLAs
सीएम सुक्खू का बागियों पर निशाना

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 22, 2024, 7:48 PM IST

Updated : Apr 22, 2024, 10:43 PM IST

सीएम सुक्खू का बागियों पर निशाना

हमीरपुर:सुजानपुर दौरे पर पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बागी विधायकों पर जमकर निशाना साधा. सीएम सुक्खू ने कहा कभी भी सुजानपुर के बागी विधायक राजेंद्र राणा का विधानसभा क्षेत्र में आने के लिए न्योता नहीं आया. हमीरपुर जिला मेरा अपना है और जो भी जनता ने मांग रखी है. उसे हमेशा पूरा किया गया है. जो विधायक अपने क्षेत्र में क्रशर लगाने के लिए मुझसे बार-बार मिला हो, लेकिन जब सरकार द्वारा फैसला दिया गया कि ब्यास नदी के किनारे सभी क्रशर को बंद किया जाएगा. तब यह सभी बागी विधायक सरकार के खिलाफ हो गए.

सीएम ने कहा, हिमाचल प्रदेश में खड्ड और नदियों के खनन में करीब 100 करोड़ से अधिक के घोटाले का अनुमान है, जिसका जल्द ही खुलासा किया जाएगा. बागी विधायक के इस्तीफा देने के बाद सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में कोई विधायक नहीं बचा है. इसलिए वे अब जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. वहीं सुजानपुर के भी विधायक के तौर पर काम कर रहे हैं. इसलिए विकास में कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी.

विपक्ष के सरकार गिरने के बयान पर सीएम सुक्खू ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, हिमाचल की कांग्रेस सरकार अभी पूर्ण बहुमत में है और वर्तमान में 62 में से 34 विधायक कांग्रेस के हैं. वहीं, विपक्ष के 25 ही विधायक हैं. वर्तमान में 6 उपचुनाव के अलावा जल्द ही तीन अन्य सीटों पर भी फैसला आ जाएगा और 9 जगह उपचुनाव होंगे. प्रदेश में आम लोगों की सरकार है. गांव के गरीब किसानों की सरकार है. महिलाओं के सम्मान की सरकार है. प्रदेश की जनता समझदार है और पैसे पर खरीदने वाली पार्टी के पक्ष में मतदान नहीं करेगी.

सीएम सुक्खू ने कहा, 14 महीने पहले जब सरकार बनी थी, तब भी सुजानपुर होली उत्सव में आए थे. मुख्यमंत्री ने कहा बागी विधायक द्वारा हर विकास कार्य और मांग को पूरा किया गया है. सुजानपुर के बागी विधायक केवल मात्र ट्रांसफर को लेकर ही मेरे साथ मुलाकात करते थे और उनके कहने पर ही सभी अफसर लगाए हैं.

वहीं, अपने सुजानपुर दौरे पर मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव के बारे में फीडबैक ली और चुनावों में कांग्रेस की पक्ष में प्रचार करने के लिए डटकर काम करने के लिए भी आह्वान किया. इस मौके पर सुजानपुर विधानसभा की प्रभारी चंद्रशेखर, कैबिनेट मंत्री योगेंद्र गोमा, विधायक सुरेश कुमार, पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया सहित कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:CM सुक्खू के खिलाफ चुनाव आयोग से सुधीर शर्मा ने की शिकायत, आचार संहिता उल्लंघन करने का लगाया आरोप

Last Updated : Apr 22, 2024, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details