हमीरपुर:सुजानपुर दौरे पर पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बागी विधायकों पर जमकर निशाना साधा. सीएम सुक्खू ने कहा कभी भी सुजानपुर के बागी विधायक राजेंद्र राणा का विधानसभा क्षेत्र में आने के लिए न्योता नहीं आया. हमीरपुर जिला मेरा अपना है और जो भी जनता ने मांग रखी है. उसे हमेशा पूरा किया गया है. जो विधायक अपने क्षेत्र में क्रशर लगाने के लिए मुझसे बार-बार मिला हो, लेकिन जब सरकार द्वारा फैसला दिया गया कि ब्यास नदी के किनारे सभी क्रशर को बंद किया जाएगा. तब यह सभी बागी विधायक सरकार के खिलाफ हो गए.
सीएम ने कहा, हिमाचल प्रदेश में खड्ड और नदियों के खनन में करीब 100 करोड़ से अधिक के घोटाले का अनुमान है, जिसका जल्द ही खुलासा किया जाएगा. बागी विधायक के इस्तीफा देने के बाद सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में कोई विधायक नहीं बचा है. इसलिए वे अब जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. वहीं सुजानपुर के भी विधायक के तौर पर काम कर रहे हैं. इसलिए विकास में कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी.
विपक्ष के सरकार गिरने के बयान पर सीएम सुक्खू ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, हिमाचल की कांग्रेस सरकार अभी पूर्ण बहुमत में है और वर्तमान में 62 में से 34 विधायक कांग्रेस के हैं. वहीं, विपक्ष के 25 ही विधायक हैं. वर्तमान में 6 उपचुनाव के अलावा जल्द ही तीन अन्य सीटों पर भी फैसला आ जाएगा और 9 जगह उपचुनाव होंगे. प्रदेश में आम लोगों की सरकार है. गांव के गरीब किसानों की सरकार है. महिलाओं के सम्मान की सरकार है. प्रदेश की जनता समझदार है और पैसे पर खरीदने वाली पार्टी के पक्ष में मतदान नहीं करेगी.