मंडी:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मंडी जिला के जोगिन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर गुरुवार को रहे. इस मौके पर सीएम ने जोगिन्द्रनगर की जनता के लिए 76.31 करोड़ रुपये की योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन किए. जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को भी सीएम ने जमकर घेरा. सीएम सक्खू ने कहा"आज नेता प्रतिपक्ष सभी जगह जाकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहें है लेकिन वह खुद मंडी का विकास तक नहीं कर पाए. पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी को वाणी से तो सब कुछ दिया लेकिन कर्मों से कुछ भी नहीं दे पाए."
स्टेट टैक्स के पैसे पर सीएम सुक्खू ने कहा "नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. प्रदेश को यह पैसा संघीय ढांचे के अंदर मिलने वाले शेयर के तहत मिलता है जिसका हिमाचल हकदार है."
सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा पूर्व भाजपा सरकार में सीएम रहते हुए नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश को सिर्फ लूटने का काम किया है. प्रदेश में चल रहे तीन पावर प्रोजेक्टों का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा इन प्रोजेक्टों का पूर्ण हक हिमाचल को नहीं मिल रहा है. यदि आने वाले समय में हिमाचल को इनका हक नहीं मिलता है तो प्रदेश सरकार इन प्रोजेक्टों को अपने अधीन करेगी.