शिमला:कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी को आतंकवादी कहने के बाद केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ विरोध तेज हो गया है. कांग्रेस इस बयान के बाद गुस्से में है. ऐसे में भाजपा नेता की ओर से राहुल गांधी के खिलाफ की गई इस टिप्पणी से हिमाचल में सियासत गरमा गई है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा, "सुर्खियों में बने रहने के लिए भाजपा नेता कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने पिछले दिनों कुर्सी को बचाने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है, जो सिद्धांतों का बलिदान है".
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा का सहारा लेकर कुर्सी को मजबूत करने के लिए राहुल गांधी पर टिप्पणी की गई है. भाजपा भी कुछ छुटभैया नेताओं के जरिए राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी करवा रहे हैं. राहुल गांधी के दादी और पिता ने देश के लिए बलिदान दिया हैं. राहुल गांधी ने लोकतंत्र को मजबूत करने और दलित लोगों की आवाज उठाने के लिए पदयात्रा की हैं.