उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब 100 यूनिट तक बिजली खर्च पर मिलेगी 50 फीसदी सब्सिडी, उच्च हिमालयी क्षेत्रों के लिए मानक 200 यूनिट, 101 लाभार्थियों को मिले पीएम आवास - Subsidy on electricity uttarakhand

Pushkar Singh Dhami birthday, Electricity subsidy, dehradun latest news अपने जन्मदिन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम धामी की तरफ से घोषणा की गई है कि मैदानी क्षेत्रों में 100 और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर सरकार 50 प्रतिशत की सब्सिडी देगी.

CM Pushkar Singh Dhami
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बड़ी घोषणा. (PHOTO- Uttarakhand DIPR @DIPR_UK)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 16, 2024, 5:18 PM IST

Updated : Sep 17, 2024, 11:44 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर आज सोमवार 16 सितंबर को प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर 100 और 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने की घोषणा की है. प्रदेश के करीब 11.50 लाख उपभोक्ता इस सब्सिडी का लाभ ले सकेंगे.

100 यूनिट तक बिजली खर्च पर 50 फीसदी सब्सिडी:सोमवार को देहरादून में मुख्यमंत्री आवास स्थित सेवा सदन में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रुड़की में बने भवनों के लाभार्थियों को कब्जा पत्र वितरण और ऊर्जा विभाग के तमाम योजनाओं के शिलान्यास संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश के मैदानी और पर्वतीय जिलों में हर महीने 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को राज्य सरकार 50 फीसदी सब्सिडी देगी.

उच्च हिमालय क्षेत्रों के लिए मानक 200 यूनिट:इसके साथ ही उच्च हिमालय क्षेत्र में हर महीने 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को 50 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी. हालांकि इस सुविधा का लाभ 1 किलोवाट तक के विद्युत कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को मिलेगा. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पिटकुल के एमडी वित्त ने पांच परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

इन सभी पांचों परियोजनाओं के तहत 220 केवी जीआईएस सब स्टेशन सेलाकुई और उसके लाइनों का निर्माण कार्य, 132 केवी जीआईएस सब स्टेशन आराघर और उसके लाइनों का निर्माण कार्य, 132 केवी जीआईएस सब स्टेशन लोहाघाट और उसके लाइनों का निर्माण कार्य, 132 केवी जीआईएस सब स्टेशन धौलाखेड़ा और उसके लाइनों का निर्माण कार्य और 132 केवी जीआईएस सब स्टेशन खटीमा द्वितीय व उसके लाइनों का निर्माण किया जाएगा.

देहरादून समेत प्रमुख शहरों में अंडर ग्राउंड होगी विद्युत लाइनें:यूपीसीएल की परियोजनाएं गढ़वाल और कुमांऊ क्षेत्र में केंद्र पोषित आरडीएसएस योजना के तहत 16 लाख स्मार्ट मीटरों को लगाने का काम और एडीबी की ओर से बाह्य सहायतित उत्तराखंड क्लाइमेट रेजिलिएंट पावर स्टीम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत देहरादून शहर के प्रमुख मार्गों की विद्युत लाइनों को अंडर ग्राउंड किया जायेगा. करीब 977 करोड़ रुपए की इन परियोजनाओं का सीएम ने शुभारंभ किया.

लाभार्थियों को मकान की चाबी देते हुए सीएम धामी. (@DIPR_UK)

इसके साथ ही सीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत बनाए गए लक्ष्मी आवास योजना शिकारपुर रुड़की के भवनों के 101 लाभार्थियों को पजेशन पत्र और चाबी भी सौंपी. वहीं, सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के सतत विकास के लिए राज्य सरकार हर क्षेत्र में तेजी से काम कर रही है. जिन विद्युत परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है, इनसे राज्य में विद्युत की आपूर्ति और वितरण की व्यवस्था बेहतर होगी. साथ ही प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा भी मिलेगा, जिससे रोजगार बढ़ेगा. स्मार्ट मीटरों से ऊर्जा आपूर्ति की व्यवस्था दुरुस्त होगी. साथ ही आम जनता की बिलिंग सम्बन्धित समस्याएं भी दूर होंगी.

पढ़ें--

Last Updated : Sep 17, 2024, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details