उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मानसून खत्म होते ही उत्तराखंड में गड्ढा मुक्त होंगी सड़कें, जीएसटी कलेक्शन को बढ़ाने के दिए निर्देश - CM DHAMI MEETING DEHRADUN

Pothole Free Roads, GST Collection in Uttarakhand अक्सर मानसून सीजन में सड़कों की दशा खराब हो जाती है. सड़कें जगह-जगह से टूट जाती हैं. साथ ही गड्ढे बन जाते हैं. जिसे देखते हुए सीएम धामी ने मानसून बीतने के एक महीने के भीतर सड़कें दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जीएसटी क्लेक्शन बढ़ाने को कहा है.

Chief Minister Pushkar Singh Dhami
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (फोटो सोर्स- X@pushkardhami)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 18, 2024, 3:29 PM IST

Updated : Jul 18, 2024, 5:00 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते ज्यादातर सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है. ऐसे में सड़कों को दुरुस्त करना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है. अब 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा भी शुरू हो रही है. ऐसे में इन चुनौतियों को पार पाने के लिए सरकार की तरफ अभी से कवायद की जा रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास पर उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम धामी ने मानसून सीजन खत्म होते ही एक महीने के भीतर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं.

उत्तराखंड में 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है, जिसकी सुरक्षा के मद्देनजर जहां एक ओर पुलिस महकमा तमाम व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने की कवायद में जुटा हुआ है तो वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को कांवड़ यात्रा से संबंधित सभी तैयारियां समय से पूरा करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घाटों की साफ सफाई और कांवड़ियों के लिए पेयजल समेत अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर करने पर विशेष ध्यान देने को कहा है.

खाली जगहों पर पार्किंग निर्माण कराने के निर्देश:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में बेयरिंग कैपेसिटी के अनुसार ही निर्माण कार्यों को अनुमति दी जाए. साथ ही पर्यटक स्थलों पर खाली पड़े जगह पर पार्किंग निर्माण कराया जाए. ताकि, पर्यटक स्थलों पर आने वाले पर्यटकों को पार्किंग की समस्या से दो चार न होना पड़े. प्रदेश में मौजूद जिन भी सरकारी गेस्ट हाउस की स्थिति ठीक नहीं है, उन सभी गेस्ट हाउस को चिन्हित कर उसको व्यवस्थित किया जाए. ताकि, ज्यादा से ज्यादा पर्यटक सरकारी गेस्ट हाउस का इस्तेमाल करें.

जीएसटी कलेक्शन बढ़ाने के निर्देश:उत्तराखंड सरकार ने जीएसटी बढ़ाई जाने को लेकर 'बिल लाओ इनाम पाओ' योजना को शुरू किया था. जिसके चलते जीएसटी कलेक्शन काफी ज्यादा बढ़ गया था, लेकिन इस योजना के समाप्त होने के बाद भी जीएसटी कलेक्शन पर फर्क पड़ना शुरू हो गया है. जिसके चलते सीएम पुष्कर धामी ने अधिकारियों को जीएसटी चोरी को रोकने और कलेक्शन को बढ़ाने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाने को कहा है. साथ ही डिजिटल पेमेंट को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने के निर्देश दिए. ताकि, जीएसटी चोरी पर लगाम लगाई जा सके.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 18, 2024, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details