हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम नायब सैनी ने सिरसा मेडिकल कॉलेज का किया भूमि पूजन, बोले- हरियाणा में जल्द खुलेंगे 5 नए मेडिकल कॉलेज - SIRSA MEDICAL COLLEGE

Sirsa Medical College: सीएम नायब सैनी ने सिरसा मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में 5 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे.

Sirsa Medical College
सिरसा मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 21, 2024, 2:21 PM IST

Updated : Nov 21, 2024, 5:26 PM IST

सिरसा: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सिरसा में मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन किया. बाबा सर साईं नाथ के नाम पर मेडिकल कॉलेज होगा. इसे 1000 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा. 500 बेड के इस मेडिकल कॉलेज को तैयार करने के लिए 2 साल का लक्ष्य रखा गया है. 22 एकड़ में इस मेडिकल कॉलेज को बनाया जा रहा है.

सीएम ने किया सिरसा मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन: सिरसा मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन के बाद हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा "मुझे सिरसा की पवित्र भूमि पर आने का सौभाग्य मिला है. मेरा सौभाग्य है कि मुझे भूमि पूजन करने का मौका मिला. मैं संत सर संत साईं नाथ को नमन करता हूं. बाबा सर साईं नाथ जी एक महान संत थे."

सिरसा को मेडिकल कॉलोज की सौगात (Etv Bharat)

हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज: सीएम ने कहा "भाजपा ने प्रदेश के लोगों के लिए काम किया है. मेडिकल कॉलेज में आने वाला हर मरीज निरोगी होकर जाएगा. ये मेडिकल कॉलेज मील का पत्थर साबित होगा. हम हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित कर रहे हैं. सिरसा मेडिकल कॉलेज 1200 करोड़ की लागत से बनेगा. हम अपने संकल्प को पूरा करेंगे."

जल्द खुलेंगे 5 नए मेडिकल कॉलेज: हरियाणा के सीएम ने कहा "हरियाणा में पांच नए मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया जारी है. हम हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित कर रहे हैं. प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की संख्या 15 हो गई है. हर जिले में अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा होगी. 10 साल में डबल इंजन की सरकार ने बेहतर काम किया. पहले हरियाणा में काम धीमा था. डबल इंजन की सरकार में सभी काम तेजी से हो रहे हैं."

सीएम ने गिनवाई सरकार की उपलब्धियां: सीएम ने कहा "मेडिकल कॉलेज भिवानी का काम लगभग पूरा हो चुका है. कुरुक्षेत्र में आयुष विश्वविद्यालय खोला गया है. फरीदाबाद, पंचकूला, रेवाड़ी में नर्सिंग कॉलेज खोले हैं. हम चाहते हैं कि हर गरीब व्यक्ति को निशुल्क चिकित्सा सेवा मिले. अब हर गरीब परिवार को मेडिकल सेवाएं मिल रही हैं. ₹500000 लाख का स्वास्थ्य बीमा योजना दी जा रही है."

'गरीबों को नहीं इलाज की टेंशन': सीएम ने कहा कि हमने बुजुर्गों के लिए इलाज मुफ्त किया है. बुजुर्गों के इलाज की चिंता पीएम को है. अब गरीबों को इलाज की टेंशन नहीं होती. एक करोड़ 19 लाख चिरायु कार्ड बन चुके हैं. हर गरीब व्यक्ति को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा मिल रही हैं. हमने निरोगी हरियाणा योजना की शुरुआत की है. आज समय रहते बीमारी का इलाज हो रहा है. हम लोगों को स्वास्थ्य लाइफस्टाइल का पालन करना सीख रहे हैं. पीएम मोदी ने योग का विस्तार किया. हरियाणा में भी योग को बढ़ावा दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने शुरू की सुशासन पुरस्कार योजना, सरकारी विभागों के कर्मचारियों को होगा फायदा

ये भी पढ़ें- हरियाणा के 17 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, वायु प्रदूषण भी खतरनाक स्तर पर, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

Last Updated : Nov 21, 2024, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details