सिरसा: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सिरसा में मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन किया. बाबा सर साईं नाथ के नाम पर मेडिकल कॉलेज होगा. इसे 1000 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा. 500 बेड के इस मेडिकल कॉलेज को तैयार करने के लिए 2 साल का लक्ष्य रखा गया है. 22 एकड़ में इस मेडिकल कॉलेज को बनाया जा रहा है.
सीएम ने किया सिरसा मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन: सिरसा मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन के बाद हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा "मुझे सिरसा की पवित्र भूमि पर आने का सौभाग्य मिला है. मेरा सौभाग्य है कि मुझे भूमि पूजन करने का मौका मिला. मैं संत सर संत साईं नाथ को नमन करता हूं. बाबा सर साईं नाथ जी एक महान संत थे."
हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज: सीएम ने कहा "भाजपा ने प्रदेश के लोगों के लिए काम किया है. मेडिकल कॉलेज में आने वाला हर मरीज निरोगी होकर जाएगा. ये मेडिकल कॉलेज मील का पत्थर साबित होगा. हम हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित कर रहे हैं. सिरसा मेडिकल कॉलेज 1200 करोड़ की लागत से बनेगा. हम अपने संकल्प को पूरा करेंगे."
जल्द खुलेंगे 5 नए मेडिकल कॉलेज: हरियाणा के सीएम ने कहा "हरियाणा में पांच नए मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया जारी है. हम हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित कर रहे हैं. प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की संख्या 15 हो गई है. हर जिले में अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा होगी. 10 साल में डबल इंजन की सरकार ने बेहतर काम किया. पहले हरियाणा में काम धीमा था. डबल इंजन की सरकार में सभी काम तेजी से हो रहे हैं."