हरिद्वार: यूसीसी को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू को धन्यवाद दिया है. सीएम धामी ने कहा 2022 के विधानसभा चुनाव में हमने जो जनता से वादा किया था उसे पूरा किया है. सीएम धामी ने कहा यूसीसी लागू होने के बाद उत्तराखंड में महिलाओं को सुरक्षा और बुजुर्गों को सम्मान मिलेगा.
बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को हरिद्वार के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने राज्य अथिति गृह से ऑटो सेक्टर और ई-मोबिलिटी के क्षेत्र में 'उत्कृष्टता केन्द्र' और 'उद्योग त्वरक' सम्बन्धी MoU Ceremony में वर्चुअल रूप से प्रतिभाग किया. जिसके बाद वे ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज ऑडिटोरियम में PM SURAJ पोर्टल के शुभारम्भ कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान सीएम धामी ने कहा यूसीसी को राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा यूसीसी लागू होने के बाद उत्तराखंड में महिलाओं को सुरक्षा और बुजुर्गों को सम्मान मिलेगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा बाबा भीमराव अंबेडकर की सभी को समानता की भावना को उत्तराखंड में चरितार्थ किया गया है.