भरतपुर/डीग: मुड़िया पूर्णिमा मेले के अवसर पर शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में स्थित पूंछरी का लौठा पहुंचे. यहां पहुंचकर मुख्यमंत्री ने पहले अपने इष्ट देव श्रीनाथजी के मंदिर में पहुंचकर दर्शन किए. उसके बाद गिरिराज जी का अभिषेक और पूजा की. मुख्यमंत्री ने हर वर्ष की भांति इस बार भी पूंछरी में भंडारे का आयोजन किया. यहां से गुजरने वाले श्रृद्धालुओं को खुद मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से प्रसादी वितरित की. इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम और अन्य विधायक मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार शाम करीब 5 बजे डीग जिले के पूंछरी का लौठा पहुंचे. यहां पर उन्होंने श्रीनाथ जी के मंदिर पहुंचकर दर्शन किए. इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री शर्मा का साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया. सीएम शर्मा ने यहां गिरिराज जी का दुग्धाभिषेक कर पूजा की. यहां पूजा कर सीएम शर्मा ने प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की.
पढ़ें:लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार दौरे पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, किए श्रीनाथजी के दर्शन - Vasundhara Raje Visited Shrinathji
भंडारे में सीएम ने किया प्रसादी वितरण:मुड़िया पूर्णिमा मेले के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस बार भी सीएम भजनलाल शर्मा ने पूंछरी में भंडारा लगाया है. सीएम शर्मा ने खुद अपने हाथों से यहां से गुजरने वाले श्रृद्धालुओं को प्रसादी वितरित की. गिरिराज जी की परिक्रमा लगाने वाले हजारों श्रद्धालुओं को यहां से प्रसादी वितरित की जाती है.
पढ़ें:श्रीजी को कराया जेष्ठाभिषेक स्नान, सवा लाख आमों का भोग आरोगाया - Shrinathji In Nathdwara
मुख्यमंत्री आज पूछने के गेस्ट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे. 21 जुलाई को सुबह यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे. उसके बाद भरतपुर के लुधावई पहुंचकर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कार्यक्रम में भाग लेंगे. पूंछरी का लौठा में सीएम शर्मा के साथ गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, कामां विधायक नौक्षम चौधरी, डीग कुम्हेर विधायक डॉ शैलेश सिंह एवं अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गिरिराज जी और श्रीनाथजी के अनन्य भक्त हैं. मुख्यमंत्री बनने से पहले से ही भजनलाल शर्मा नियमित रूप से श्रीनाथजी और गिरिराज जी के दर्शन करने जाते हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद भी समय-समय पर भजनलाल शर्मा श्रीनाथजी के दर्शन करने के लिए पूंछरी आते रहते हैं.