नई दिल्ली/जयपुर. लोकसभा चुनाव के बाद आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. पीएम आवास पर हुई इस बैठक में राजनीति विषयों पर चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि सीएम ने पीएम मोदी को प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर रहे परिणामों की रिपोर्ट सौंपी. इसके बाद सीएम भजनलाल ने केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, भूपेन्द्र यादव, निर्मला सीतारमण, जे.पी.नड्डा और हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की. इसमें आगामी बजट सहित विभिन्न विकास परियोजना पर विस्तार से चर्चा हुई.
केन्द्रीय उर्जा, आवास और शहरी विकास मंत्री से मुलाकात :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केन्द्रीय उर्जा, आवास और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से नई दिल्ली में मुलाकात की. इस अवसर पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री से राजस्थान प्रदेश से जुड़े विकास व विद्युत क्षेत्रों में ऊर्जा के नए स्रोतों की बढ़ोतरी, आधुनिकीकरण और नवीन टेक्नोलाजी के उपयोग सहित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की.
इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केन्द्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंन्द्र यादव से नई दिल्ली में मुलाकात की. इस अवसर पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री के साथ राजस्थान के कल्याण और विकास कार्यों व पर्यावरण तथा जलवायु से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर सकारात्मक चर्चा की.