राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीएम भजनलाल शर्मा का दिल्ली दौरा, पीएम मोदी समेत केन्द्रीय मंत्रियों से की मुलाकात - CM Delhi visit - CM DELHI VISIT

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को दिल्ली दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. इस मुलाकात में आगामी बजट सहित विभिन्न विकास परियोजना पर विस्तार से चर्चा हुई. इसके साथ ही पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर भी फीडबैक दिया.

सीएम भजनलाल शर्मा का दिल्ली दौरा
सीएम भजनलाल शर्मा का दिल्ली दौरा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 17, 2024, 9:57 PM IST

नई दिल्ली/जयपुर. लोकसभा चुनाव के बाद आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. पीएम आवास पर हुई इस बैठक में राजनीति विषयों पर चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि सीएम ने पीएम मोदी को प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर रहे परिणामों की रिपोर्ट सौंपी. इसके बाद सीएम भजनलाल ने केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, भूपेन्द्र यादव, निर्मला सीतारमण, जे.पी.नड्डा और हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की. इसमें आगामी बजट सहित विभिन्न विकास परियोजना पर विस्तार से चर्चा हुई.

सीएम ने जेपी नड्डा से की मुलाकात (ETV Bharat)

केन्द्रीय उर्जा, आवास और शहरी विकास मंत्री से मुलाकात :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केन्द्रीय उर्जा, आवास और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से नई दिल्ली में मुलाकात की. इस अवसर पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री से राजस्थान प्रदेश से जुड़े विकास व विद्युत क्षेत्रों में ऊर्जा के नए स्रोतों की बढ़ोतरी, आधुनिकीकरण और नवीन टेक्नोलाजी के उपयोग सहित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की.

इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केन्द्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंन्द्र यादव से नई दिल्ली में मुलाकात की. इस अवसर पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री के साथ राजस्थान के कल्याण और विकास कार्यों व पर्यावरण तथा जलवायु से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर सकारात्मक चर्चा की.

सीएम ने मनोहरलाल खट्टर से की मुलाकात (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें- सीएम भजनलाल पहुंचे दिल्ली, पीएम मोदी से की मुलाकात, इन मुद्दों पर चर्चा संभव - CM Bhajanlal Sharma Delhi Visit

भजनलाल शर्मा ने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से उनके राजकीय निवास पर मुलाकात की. उन्होंने इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री के साथ राजस्थान के आगामी बजट 2024-25 को लेकर सार्थक चर्चा की. इसके बाद नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा से उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की.

सीएम ने निर्मला सीतारमण से की मुलाकात (ETV Bharat)

इस दौरान केन्द्रीय मंत्री के साथ प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं एवं व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण करने के लिए विस्तारपूर्वक चर्चा की. सीएम भजनलाल शर्मा ने केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पुरी से बाड़मेर रिफाइनरी एवं उसके पास औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए विस्तार से चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details