उदयपुर.प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव को लेकर उदयपुर संभाग के तीन जिलों की क्लस्टर बैठक ली. बैठक को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि युवाओं के साथ कुठाराघात करने वाली पूर्ववर्ती कांग्रेस ने इस मामले में मौन साधकर पिता और पुत्र के विश्वास और मन को तोड़ा है. हमारी सरकार यह विश्वास दिलाती है कि पेपर लीक और गैंगवार की घटनाओं को रोकने की त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी. युवाओं के सपने को बिखरने वाली पेपर लीक की घटनाओं पर काबू के लिए एसआईटी गठित की गई है. एसआईटी ने अब तक 63 दोषी लोगों को गिरफ्तार किया है.
वादों को किया पूरा: सीएम ने कहा कि गेहूं का समर्थन मूल्य 2275 से बढ़ाकर 2400 रुपए किया गया है. उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर 450 में और सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1000 से बढ़कर 1150 रुपए की गई है. पंचायत के जनप्रतिनिधियों और आशा सहयोगिनी बहनों का मानदेय भी बढ़ाया है. पेट्रोल और डीजल पर वैट दरों को कम किया है. जिसके परिणाम स्वरूप पेट्रोल 3.60 रुपए से 7.20 रुपए तक और डीजल 3.35 रुपए से 6.28 रुपए तक सस्ता हुआ है. यह डबल इंजन सरकार जनता के हितों की रक्षा करने वाली है और जनता के बीच भाजपा कार्यकर्ता विश्वास का संबंध स्थापित करता है. हमारी सरकार ने 3 माह के छोटे से कालखंड में संकल्प पत्र में दिए गए वादों को पूर्ण करने का प्रयास किया है.