उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस में फ्लाईओवर के नीचे बच्चे खेलेंगे शतरंज, कैरम बोर्ड और टेबल टेनिस, यूपी में पहली बार हो रहा ये बड़ा काम - Varanasi Flyover Playing Zone

काशी में बच्चों का रुझान इंडोर गेम के प्रति बढ़ाने के लिए नगर निगम की ओर से नई पहल की जा रही है. स्मार्ट सिटी योजना के तहत यह काम कराया जा रहा है.

काशी के फ्लाईओवर के नीचे बन रहा प्लेइंग जोन.
काशी के फ्लाईओवर के नीचे बन रहा प्लेइंग जोन. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 6, 2024, 7:34 AM IST

फ्लाईओवर के नीचे बच्चे खेल सकेंगे. (VIDEO Credit; Etv Bharat)

वाराणसी :बच्चों के अंदर मोबाइल फोन और डिजिटल लाइफ स्टाइल जीने की आदत तेजी से विकसित हो रही है. पहले के समय में इंडोर और आउटडोर खेलों की आदत बच्चों को फिट रखती थी. स्मार्ट भी बनाती थी. मौजूदा समय के बच्चे इन सब चीजों से दूर होते जा रहे हैं. वाराणसी में बच्चों के अंदर घर में खेलकूद की आदत को डेवलप करने के लिए पहली बार यूपी में अनूठी पहल हो रही है. इससे बच्चों में बदलाव आएगा. इसके अलावा यह फार्मूला हिट होने पर इसे अन्य शहरों में भी लागू किया जाएगा.

दरसअल वाराणसी में फ्लाईओवर के नीचे प्लेइंग जोन (खेल क्षेत्र) बनाए जा रहे हैं. शहर के ऐसे कई फ्लाईओवर के नीचे इंडोर प्लेइंग जोन बनाए जाने हैं. ट्रायल के तौर पर वाराणसी के ककरमत्ता फ्लाईओवर को चुना गया है. यहां प्लेइंग जोन बनाने का काम भी शुरू हो चुका है. यहां बच्चों के लिए तमाम सुविधाएं होंगी. बच्चे यहां शतरंज, कैरम बोर्ड, टेबल टेनिस आदि खेल सकेंगे.

नगर निगम के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि वाराणसी में स्मार्ट सिटी योजना के तहत काम चल रहा है. 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से ककरमत्ता फ्लाईओवर के नीचे 100 मीटर लंबा और 6 फुट चौड़ी जगह में इंडोर प्ले जोन तैयार कराया जा रहा है.

संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि यह स्थान बेवजह अतिक्रमण की वजह बन रहा था. यहां पर ईंट और बालू की मंडी अवैध रूप से लगने लगी थी. कई बार हटाने के बाद भी चीजें व्यवस्थित नहीं हो रही थी. अवैध पार्किंग जोन के रूप में यह स्थान डेवलप होता जा रहा था और जाम की वजह भी बन रहा था. इसे देखते हुए वाराणसी नगर निगम ने फ्लाइओवर के नीचे उत्तर प्रदेश के पहले इंडोर प्लेइंग जोन बनाने का फैसला किया था. चुनाव की वजह से काम धीमी गति से चल रहा था. अब इसमें रफ्तार आएगी.

संदीप श्रीवास्तव का कहना है कि इस प्लेइंग जोन के बनने के बाद यहां पर बच्चों के लिए तमाम व्यवस्थाएं मौजूद रहेगी. इसके संचालन का तरीका क्या होगा इसे बाद में तय किया जाएगा. स्टील से पूरे एरिया को फैब्रिकेटेड करते हुए टीन शेड और शीशे के साथ फाइबर शीट लगाकर प्ले जोन को तैयार किया जाएगा. इसमें कैरम, लूडो, शतरंज, बैडमिंटन, टेबल टेनिस आदि खेलने की व्यवस्था रहेगी. इसके लिए एक नॉमिनल रेट भी रखा जाएगा, जो अभी फिक्स नहीं है. पूरे व्यवस्था के तैयार होने के बाद इस पर मंथन होगा कि इसका रेट क्या होना चाहिए.

यह भी पढ़ें :चंद्रबाबू नायडू के साथ अखिलेश की फोटो...कांग्रेस ने भी कर दिया पोस्ट, लिखा- मोदीजी घबराएं नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details