छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नाबालिग के दैहिक शोषण से पैदा हुए बच्चे को बेचा, विक्रेता और खरीदार सब के सब गिरफ्तार - Physical abuse of minor after kidnapping - PHYSICAL ABUSE OF MINOR AFTER KIDNAPPING

Physical abuse of minor after kidnapping सूरजपुर पुलिस ने नाबालिग से रेप और उसके बाद उससे पैदा हुए बच्चे को बेचने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है.इस केस में अवैध तरीके से बच्चा गोद लेने वाले भी जेल की हवा खा रहे हैं.Child born after physical abuse

Child born after physical abuse
नाबालिग के दैहिक शोषण से पैदा हुए बच्चे को बेचा (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 5, 2024, 5:23 PM IST

सूरजपुर :सूरजपुर में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद उससे पैदा हुए बच्चे को किसी और को बेचने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित उस परिवार को भी गिरफ्तार किया है जिसने आरोपी से बच्चा खरीदा था.

क्या है मामला ? : ये पूरा मामला करंजी थाना क्षेत्र का है.जहां एक युवक ने नाबालिग युवती का अपहरण किया.इसके बाद अपने घर पर लाकर उसका शारीरिक शोषण करने लगा.नाबालिग को भी अपने परिवार या किसी दूसरे से मदद मांगने का कोई अवसर नहीं मिला.नाबालिग को आऱोपी ने भरोसा दिलाया कि वो उससे शादी करेगा.इसी दौरान नाबालिग गर्भवती हो जाती है.गर्भवती होने के बाद आरोपी फिर यकीन दिलाता है कि बच्चा हो जाने के बाद शादी करेगा.लेकिन ऐसा नहीं हुआ.दरअसल आरोपी ना सिर्फ नाबालिग का शारीरिक शोषण करता रहा,बल्कि उससे पैदा होने वाले बच्चे को भी बेचने का प्लान बना चुका था.

प्लान के मुताबिक करवाई डिलीवरी :आरोपी ने नाबालिग के बच्चे की डिलिवरी अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में करवाई.जहां उसे ये बताया गया कि बच्चा नहीं रहा.जब नाबालिग बेहोश थी तो आरोपी ने बच्चे को अपने बड़े भाई की मदद से अस्पताल से गायब करवा दिया.इसके बाद आरोपी ने किसी और परिवार को बच्चा दे दिया.

पुलिस में पहुंचा मामला :नाबालिग को जब अपने साथ हुए धोखे का अंदेशा हुआ तो उसने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की.पुलिस ने जांच करते हुए पहले आरोपी को उसकी मां के साथ गिरफ्तार किया.लेकिन बच्चा का पता नहीं चला क्योंकि उसके बड़े भाई ने बच्चा गायब किया था.आखिरकार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी शहर में ही है.लिहाजा टीम बनाकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.जिसने बताया कि उसने नाबालिग के बच्चे को गांधीनगर के सोनी परिवार को दिया है.पुलिस ने सोनी परिवार से बच्चे को बरामद किया.साथ ही दोनों दंपती को गिरफ्तार किया है.आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

सेक्स रैकेट पर कवर्धा पुलिस की कार्रवाई, तीन महिला और एक दलाल गिरफ्तार

Sex Racket Busted: कोरबा के रिहायशी इलाके में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 8 गिरफ्तार

जांजगीर चांपा में जिस्मफरोशी के जाल से ऐसे छुड़ाई गईं लड़कियां, सेक्स रैकेट के सरगना की तलाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details