उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

24 घंटे अलर्ट रहेंगे एसेंशियल सर्विसेज से जुड़े कर्मचारी, खुले रहेंगे अस्पताल, मुस्तैद रहेगा मेडिकल स्टाफ - Uttarakhand Lok Sabha elections - UTTARAKHAND LOK SABHA ELECTIONS

lok sabha election 2024 उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर कल वोटिंग होना है, जिसकों लेकर सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गई हैं. इसी बीच मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीबीआरसी पुरुषोत्तम ने आवश्यक सेवा से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें जरूरी निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 18, 2024, 7:28 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 8:01 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. ऐसे में निर्वाचन आयोग ने सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं. साथ ही सभी पोलिंग पार्टियां भी अपने बूथों पर पहुंच गई हैं. चुनाव प्रक्रिया को बेहतर ढंग से संपन्न कराने को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीबीआरसी पुरुषोत्तम ने आज सचिवालय में आवश्यक सेवा से जुड़े समस्त विभागों और एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक की. मीटिंग में मतदान के दिन मतदान खत्म तक सभी अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ की अनिवार्य तैनाती, विद्युत व पेयजल आपूर्ति के साथ-साथ पीडब्ल्यूडी को यातायात सुचारू रखने के निर्देश दिए हैं.

प्रदेश के 11008 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना :अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि मतदान के दृष्टिगत प्रदेश के 11008 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं और अभी तक 9500 पोलिंग पार्टियां अपने बूथों पर पहुंच चुकी हैं. साथ ही मतदान को लेकर तमाम व्यवस्थाओं और वेबकास्टिंग को इंस्टाल करने के साथ-साथ ट्रायल भी किया जा चुका है. कल (मतदान के दिन) सभी पोलिंग पार्टियों का सुबह 7 बजे मॉकपोल होगा. इसके बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी. वहीं, अगर किसी पोलिंग बूथ पर कोई दिक्कत होगी, तो संबंधित एआरओ समस्याओं को दूर करेंगे.

परिवहन विभाग को यातायात व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश:बैठक में आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों के साथ तमाम महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई है. जिसमें मुख्य रूप से परिवहन विभाग मतदान के दिन अपनी यातायात व्यवस्था को सुचारू रखेगा, ताकि किसी भी आम नागरिक को आवागमन में दिक्कत ना हो. इसके अलावा यात्रियों के आवागमन के लिए निजी वाहन भी संचालित किए जा सकते हैं. साथ ही शादी विवाह के लिए आवागमन करने वाले वाहनों पर भी कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा.

अस्पतालों में 24 घंटे मेडिकल स्टाफ रहेंगे उपलब्ध:स्वास्थ्य विभाग को इस बाबत निर्देश दिए गए हैं कि सभी राजकीय चिकित्सालयों और मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे रोटेशन के आधार पर मेडिकल स्टाफ तैनात किए जाएं, ताकि चुनाव ड्यूटी के दौरान अगर किसी कर्मचारी को स्वास्थ्य सुविधा की जरूरत होती है, तो तत्काल उसे चिकित्सा सुविधा का लाभ उपलब्ध कराया जा सके. साथ ही पेयजल, विद्युत, पीडब्ल्यूडी और आपदा विभाग को इस बाबत निर्देश दिए गए हैं कि उनके कर्मी अलर्ट मोड पर रहें. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को मतदान पार्टियों के अपने गंतव्यों तक सुरक्षित वापसी होने तक सभी राजमार्गों, सड़कों और संपर्क मार्गों पर लैंडस्लाइड या अन्य किसी भी बाधा के दृष्टिगत अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं.

पोलिंग बूथ पर सीआरपीएफ की होगी तैनाती:उत्तराखंड में 1365 क्रिटिकल पोलिंग और 809 वल्नरेबल पोलिंग स्टेशन हैं. इन सभी पोलिंग बूथ पर सीआरपीएफ की तैनाती की जाएगी, जबकि अन्य पोलिंग बूथ पर स्टेट पुलिस और होमगार्ड की तैनाती की जाएगी. इसके लिए पर्याप्त संख्या में जवानों की उपलब्धता कराई गई है. मतदान के 48 घंटे पहले से ही 293 फ्लाइंग स्क्वायड टीम और 252 स्टेटिक सर्विलांस टीम को एक्स्ट्रा विजलन मोड पर रखा जाता है, ताकि अधिक से अधिक चेकिंग की जा सके.

राज्य में अभी तक 25 एजेंसियों के जरिए 16 करोड़ 41 लाख रुपए के सीजर की कार्रवाई की गई है. जिसमें 5 करोड़ 90 लाख नकदी, 3 करोड़ 6 लाख रुपये की शराब, 4 करोड़ 3 लाख रुपए का नारकोटिक्स और बाकी मेटल सीज किया गया है. प्रदेश भर में सबसे अधिक हरिद्वार जिले में 9 करोड़ 40 रुपए के सीजर की कार्रवाई हुई है. नैनाताल में एक करोड़ 80 लाख रुपए, देहरादून में एक करोड़ 68 लाख रुपए और उधमसिंह नगर जिले में एक करोड़ 50 लाख रुपए के सीजर की कार्रवाई हुई है.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Apr 18, 2024, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details