देहरादून: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. ऐसे में निर्वाचन आयोग ने सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं. साथ ही सभी पोलिंग पार्टियां भी अपने बूथों पर पहुंच गई हैं. चुनाव प्रक्रिया को बेहतर ढंग से संपन्न कराने को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीबीआरसी पुरुषोत्तम ने आज सचिवालय में आवश्यक सेवा से जुड़े समस्त विभागों और एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक की. मीटिंग में मतदान के दिन मतदान खत्म तक सभी अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ की अनिवार्य तैनाती, विद्युत व पेयजल आपूर्ति के साथ-साथ पीडब्ल्यूडी को यातायात सुचारू रखने के निर्देश दिए हैं.
प्रदेश के 11008 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना :अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि मतदान के दृष्टिगत प्रदेश के 11008 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं और अभी तक 9500 पोलिंग पार्टियां अपने बूथों पर पहुंच चुकी हैं. साथ ही मतदान को लेकर तमाम व्यवस्थाओं और वेबकास्टिंग को इंस्टाल करने के साथ-साथ ट्रायल भी किया जा चुका है. कल (मतदान के दिन) सभी पोलिंग पार्टियों का सुबह 7 बजे मॉकपोल होगा. इसके बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी. वहीं, अगर किसी पोलिंग बूथ पर कोई दिक्कत होगी, तो संबंधित एआरओ समस्याओं को दूर करेंगे.
परिवहन विभाग को यातायात व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश:बैठक में आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों के साथ तमाम महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई है. जिसमें मुख्य रूप से परिवहन विभाग मतदान के दिन अपनी यातायात व्यवस्था को सुचारू रखेगा, ताकि किसी भी आम नागरिक को आवागमन में दिक्कत ना हो. इसके अलावा यात्रियों के आवागमन के लिए निजी वाहन भी संचालित किए जा सकते हैं. साथ ही शादी विवाह के लिए आवागमन करने वाले वाहनों पर भी कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा.