छिंदवाड़ा: पेंच नेशनल पार्क में अब बाघ के साथ-साथ सुंदर और अद्भुत तितलियों के भी पर्यटकों को दीदार हो सकेंगे. पेंच टाइगर रिजर्व में तितलियों की प्रजाति की खोज यहां पदस्थ वन कर्मी और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों द्वारा की गई है. इन कर्मचारियों को कोई खास ट्रेनिंग नहीं मिली है, लेकिन गश्ती और जंगल में सेवा देने वाले इन कर्मचारियों के जुनून ने तितिलयों के प्रजाति की खोज की है, जो 135 प्रकार की हैं.
वन कर्मचारी ने खोजी दुर्लभ प्रजाति की तितली
पिछले साल वन अधिकारियों ने एक नई पहल शुरू करते हुए वन कर्मियों को तितलियों की पहचान और उनका सर्वे कर सूची बनाने का काम सौंपा गया था. इसके लिए उनको विधिवत प्रशिक्षण दिया गया और तितलियों से संबंधित पुस्तकों को हिंदी में भी लिखकर कर्मचारियों को उपलब्ध कराई गई थी. इस वर्ष कर्मचारियों ने पेंच नेशनल पार्क में ऐसी प्रजातियां खोजी हैं जिसका कोई रिकॉर्ड नहीं था. अभी हाल ही में यहां के फारेस्ट गार्ड मिलिन्द कुमार गेडाम ने मंकी पज्जल प्रजाति की तितली की खोज की है.
बाघ के साथ अब तितलियों के भी होंगे दीदार
लार्ज ओक ब्लू तितली, अरोपला अमैंटेस, बड़ा ओकब्लू एशिया में पाई जाने वाली लाइकेनाइड या नीले तितली की एक प्रजाति है. अरोपला अमैंटेस सबसे बड़ा लाइकेनाइड है. यह अपने अपर साइड पर शानदार धात्विक नीले निशान के बावजूद विंग पर आश्चर्यजनक रूप से असंगत है. इसका वैज्ञानिक नाम अरोपला अमैंटस है. पेंटेड लेडी वैनेसा कार्डडुई सभी तितली प्रजातियों में सबसे व्यापक है. इसे आमतौर पर चित्रित महिला कहा जाता है. पूर्व में उत्तरी अमेरीका में महानगरीय कहा जाता है. इसका वैज्ञानिक नाम वैनेसा कार्डडुई है.
पेंच पार्क में 135 और तामिया में 55 प्रकार की तितलियां
लार्ज ओक ब्ल्यू और पेंटेंड लेडी की पहली बार पहचान वन वृत्त छिंदवाड़ा के वनों में तितलियों की प्रजातियों का सर्वेक्षण पश्चिम वनमंडल में वाइल्ड वारियर्स के साथ वर्ष 2021 में 20 और 21 नवंबर को हुआ था. यहां पर तामिया के डैम, राजाखोह, ग्वालगढ़ पहाड़ी तथा झिंगरिया नेचर ट्रेल सहित कुल 9 ट्रेल्स पर 2 दिनों तक सर्वेक्षण चला है. इस दौरान कुछ दुर्लभ प्रजातियों को भी देखा गया था. तामिया के अलग-अलग हिस्सों में सर्वेक्षण के बाद 55 प्रकार की प्रजातियां मिली थीं.