छिंदवाड़ा। पूर्व सीएम और कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ और उनकी बेटे छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलों के बीच कमलनाथ अचानक छिंदवाड़ा के दौरे कैंसिल कर भोपाल के रास्ते दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. अगर कमलनाथ भाजपा का दामन थाम लेते हैं तो कांग्रेस के लिए मध्य प्रदेश में बड़ा झटका होगा क्योंकि कमलनाथ के साथ और भी कई दिग्गज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. माना जा रहा है कि महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायक भी कमलनाथ के साथ भाजपा की सदस्यता लेंगे.
कांग्रेस के लिए भारी नुकसान
जिस तरीके से अटकलों का बाजार गर्म है कि कमलनाथ भाजपा का दामन थाम रहे हैं, अगर कमलनाथ भाजपा का दामन थामते हैं तो सिर्फ वे अकेले ही बीजेपी में नहीं जाएंगे बल्कि छिंदवाड़ा के उन्हें मिलाकर कुल सात विधायक छिंदवाड़ा के सांसद और उनके बेटे नकुलनाथ इसके साथ ही सिवनी के दो विधायक और महाराष्ट्र सावनेर से विधायक सुनील केदार भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. इतना ही नहीं कांग्रेस के कई दिग्गज जिसमें विवेक तंखा, तरुण भनोट, सुरेश पचौरी, सतना के महापौर सिद्धार्थ कुशवाहा छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम आहाके जैसे कई बड़े कांग्रेस के नेता कमलनाथ के साथ बीजेपी का दामन थामेंगे.