छिन्दवाड़ा. बीजेपी के लिए चुनौती साबित हो रही छिंदवाड़ा लोकसभा सीट (Chhindwara loksabha seat) के लिए दो बार कमलनाथ से चुनाव हार चुके विवेक बंटी साहू पर एक बार फिर भरोसा जताया है. टिकट मिलने के बाद विवेक बंटी साहू ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. बता दें कि 2014 और 2019 की मोदी लहर के बाद भी कांग्रेस ने यहां अपना परचम लहराया था.
मोदी के भरोसे विवेक बंटी, बोले मैं तो सेवक हूं
अबकी बार 400 पर का नारा लेकर चल रही भाजपा के लिए मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट चुनौती से कम नहीं है. 2014 और 2019 की मोदी लहर के बाद भी कांग्रेस ने यहां अपना परचम लहराया था. 2024 के लोकसभा के लिए अब बीजेपी ने यहां से भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू को मौका दिया है. विवेक बंटी साहू का कहना है कि यह चुनाव उनका नहीं बल्कि पीएम मोदी का चुनाव है और वह तो सेवक मात्र हैं. विवेक बंटी ने आगे काह कि मोदी की गारंटी और देश व प्रदेश में हो रहे विकास की बदौलत अब जनता कमल का बटन दबाकर छिंदवाड़ा से भी बीजेपी जीत दिलाएगी.
जनता को छलकर कमलनाथ ने जीते चुनाव
विवेक बंटी साहू ने कहा, ' 2023 के विधानसभा चुनाव में कमलनाथ कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री के उम्मीदवार थे सिर्फ इसलिए जिले की जनता ने उन्हें अपना विश्वास दिया. लेकिन कमलनाथ जनता के साथ सिर्फ छल करते नजर आते हैं. प्रवासी की तरह छिंदवाड़ा आकर पिता और पुत्र जनता की लाइन लगवाते हैं. जबकि मैं इसी जगह का जन्मा और यही का बेटा हूं अबकी बार जनता मुझे अपना आशीर्वाद जरूर देगी. नकुलनाथ पिछले 5 साल की एक भी उपलब्धि बताएं, जब से वे सांसद बने हैं.'