छिंदवाड़ा। पानी की तलाश में भटक रहे तेंदुए की रामाकोना के पास शनिवार देर रात किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई. इस मामले में वन विभाग तेंदुए का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार करेगा. वहीं अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कुछ दिन पहले ही ईटीवी भारत ने जंगलों में पानी की व्यवस्था नहीं होने की जानकारी प्रकाशित भी की थी.
रोड पर पड़ा था तेंदुए का शव
रामाकोना सवरनी रोड के घोटी गांव के पास शनिवार की रात वन्यप्राणी तेंदुए की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि सड़क पार करने के दौरान किसी बडे़ वाहन से तेंदुए की टक्कर हो गई. मौके पर पहुंचे कन्हान वनपरिक्षेत्र अधिकारी दीपक तीरपुडे ने पंचनामा कर तेंदुए के शव को रेस्क्यू कर पीएम के लिए सौंसर भेजने की कार्रवाई की. रेंजर दीपक तीरपुडे का कहना है कि ''अज्ञात वाहन के खिलाफ केस दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आगे की कार्यवाही की जा रही है.''
पेंच टाईगर रिजर्व से पानी की तलाश में आया होगा तेंदुआ
ग्रामीणों ने बताया कि यह इलाका टाइगर रिजर्व के बफर जोन से लगा हुआ है. गर्मी के दिनों में जंगल के भीतर पानी की कमी हो जाती है. जिसकी वजह से जंगली जानवर पानी की तलाश में रहवासी इलाकों में पहुंचते हैं और इसी कारण वे हादसों का शिकार हो जाते हैं. पहले भी ऐसे कई मामले आए हैं जिनमें तेंदुआ, बाघ सहित दूसरे वन्य प्राणी भी सड़क हादसे के शिकार हुए हैं.