यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने फिर 21 ट्रेनों को किया कैंसिल - Chhattisgarh trains cancelled - CHHATTISGARH TRAINS CANCELLED
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सरोना-कुम्हारी रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन में ऑटोमेटिक सिग्नलिंग प्रणाली का काम किया जा रहा है. इस काम के लिए रेलवे रायपुर दुर्ग के बीच मेगा ब्लॉक लेकर काम को पूरा करेगी. इस कारण 21 ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है.
बिलासपुर:रेलवे प्रशासन की ओर से अधोसंरचना विकास के लिए पिछले पांच सालों से काम किया जा रहा है. इस काम के लिए रेलवे समय-समय पर ट्रेनों को कैंसल करती है. इस बार रेलवे 20 और 21 अप्रैल को ट्रेन कैंसल करने जा रही है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के सरोना-कुम्हारी रेलवे स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन में ऑटोमेटिक सिग्नलिंग प्रणाली का काम किया जाएगा. यह काम 20 अप्रैल की सुबह 9 बजे से 21 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक किया जाएगा. इस काम के पूरा होते ही गाड़ियां अपने समय से चलेगी. यही कारण है कि कुल 21 ट्रेनों को रद्द किया गया है.
बताया जा रहा है कि रायपुर–दुर्ग सेक्शन में ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नल सिस्टम के लागू होने से काफी फायदा होगा. इस सिस्टम के जरिए एक ब्लॉक सेक्शन में एक ही रूट पर एक से अधिक ट्रेनें चल सकती है. इससे रेल लाइनों पर ट्रेनों की रफ्तार के साथ ही संख्या भी बढ़ जाती है. वहीं, कहीं भी खड़ी ट्रेन को निकलने के लिए आगे चल रही ट्रेन के अगले स्टेशन तक पहुंचने का भी इंतजार नहीं करना पड़ता है. स्टेशन यार्ड से ट्रेन के आगे बढ़ते ही ग्रीन सिग्नल मिल जाता है. यानि कि एक ब्लॉक सेक्शन में एक के पीछे दूसरी ट्रेन आसानी से चलती है. इसके साथ ही ट्रेनों के लोकेशन की जानकारी मिलती रहती है.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
20 और 21 अप्रैल को रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी.
20 और 21 अप्रैल को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी.
20 अप्रैल को रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी.
20 अप्रैल को डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08706 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी.
20 अप्रैल को रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी.
20 अप्रैल को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08708 दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
19 और 20 अप्रैल को रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी.
20 और 21 अप्रैल को डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी.
19 और 20 अप्रैल को रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08725 रायपुर-दुर्ग मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी.
20 और 21 अप्रैल को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08726 दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी.
19 और 20 अप्रैल को रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी.
19 और 20 अप्रैल को डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08723 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी.
20 और 21 अप्रैल को गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
19 और 20 अप्रैल को रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी.
20 और 21 अप्रैल को डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी.
20 अप्रैल को रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08767 रायपुर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी.
21 अप्रैल को रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08768 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रायपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी.
19 अप्रैल को टाटानगर रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
21 अप्रैल को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
29 अप्रैल, 6, 15 और 18 मई को कोरबा से चलने वाली 22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
27 अप्रैल, 4, 16 एवं 20 मई को कोचुवेलि से चलने वाली 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां
28 अप्रैल, 9, 15 और 21 मई को विशाखापटनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 20805 विशाखापटनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी.
28 अप्रैल, 9, 15 और 21 मई को नई दिल्ली से चलने वाली गाड़ी संख्या 20806 नई दिल्ली- विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी.
2, 9 और 16 मई को विशाखापटनम से चलने वाली 20803 विशाखापटनम-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी.
28 अप्रैल, 5 और 19 मई को गांधीधाम से चलने वाली 20804 गांधीधाम-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी.
28 अप्रैल, 5 और 19 मई को पुरी से चलने वाली 20819 पुरी-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी.
1, 8 और 15 मई को ओखा से चलने वाली 20820 ओखा-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी.
29 अप्रैल, 3, 6, 10, 17 और 20 मई को विशाखापटनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 12803 विशाखापटनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी.
28 अप्रैल, 1, 5, 8, 15 और 19 मई को निज़ामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12804 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी.
बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां
20 अप्रैल को झारसुगुडा और गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08862/08861 झारसुगुडा-गोंदिया-झारसुगुडा मेमू पैसेंजर बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी.
20 और 21 अप्रैल को अंतागढ़ एवं रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08816/08815 अंतागढ़-रायपुर–अंतागढ़ डेमू पैसेंजर दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी.
20 अप्रैल को ताड़ोकी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08834/08833 ताड़ोकी-रायपुर–ताड़ोकी डेमू पैसेंजर दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी.
19 और 20 अप्रैल को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18530 विशाखापटनम-दुर्ग एक्सप्रेस बेलसोंडा एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी.
20 और 21 अप्रैल को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18529 दुर्ग-विशाखापटनम एक्सप्रेस दुर्ग एवं बेलसोंडा के बीच रद्द रहेगी.