रायपुर: मॉनसून की दस्तक के बाद बारिश ने लगभग पूरे छत्तीसगढ़ को कवर कर लिया है. 23 जून से ही छत्तीसगढ़ के अधिकतर जिलों में बारिश शुरु हो चुकी है. कई जगहों पर हल्की तो कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया कि आने वाले 24 से लेकर 48 घंटों के भीतर भारी बारिश की संभावना बन रही है. सरगुजा और बिलासपुर संगाग के कई जिलों में भारी बारिश का अंदेशा मौसम विभाग ने जताया है.
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट: आने वाले 24 घंटों में जिन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है उसमें सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा शामिल हैं. कोरबा के एक से दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है.