हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी में अनाज से लबालब भरा बस स्टैंड, सिरसा में भी किसान परेशान, हड़ताल की चेतावनी - Dadri Mandi Jam - DADRI MANDI JAM

Dadri Mandi Jam: हरियाणा की अनाज मंडियों में गेहूं की आवक ने जोर पकड़ लिया है. लेकिन उठान कार्य काफी धीमा हो रहा है. जिससे आढ़ती और किसान समेत बस स्टैंड में यात्री भी परेशान हो रहे हैं. खबर में विस्तार से जानें अनाज मंडियों का हाल

Dadri Mandi Jam
Dadri Mandi Jam

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 20, 2024, 3:50 PM IST

Updated : Apr 20, 2024, 8:27 PM IST

चरखी दादरी/सिरसा: हरियाणा में दादरी कस्बा बाढ़ड़ा अनाज मंडी में जगह कम पड़ने पर बाढ़ड़ा बस स्टैंड परिसर में गेहूं रखवाया जा रहा है. ऐसे में बस स्टैंड परिसर में हजारों क्विंटल अनाज की ढेरी पड़ी है. जिसके चलते बस स्टैंड गेहूं से भर गया है. आलम ये है कि बस स्टैंड में यात्री व बसों के आने की भी जगह नहीं रही. जिसके चलते अब बस स्टैंड गेट पर ताला जड़ दिया गया है और यात्री परेशान हैं. वहीं, शुक्रवार को गेहूं लेकर पहुंचे किसानों का गेहूं नहीं उतरवाए जाने से नाराज किसानों ने बाढ़ड़ा-सतनाली सड़क मार्ग पर ट्रैक्टर खड़े कर रोष जताया. वहीं भाकियू ने समाधान नहीं होने पर रोड जाम की चेतावनी भी दी.

अनाज से भरा बस स्टैंड: बता दें कि बाढ़ड़ा बस स्टैंड परिसर में गेहूं डलवाया जा रहा है. पहले दिन कम मात्रा में आवक होने के कारण खास दिक्कत सामने नहीं आई. लेकिन आवक अधिक होने के कारण समस्या का सामना करना पड़ रहा है. बस स्टैंड परिसर में बैठने के लिए लगाई गई कुर्सियों और टीकट बूथ तक गेहूं जाने से बस स्टैंड में बसों का आवागम कम हुआ और यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी.

किसान और यात्री परेशान: पुलिस ने किसानों से कहा कि समस्या का समाधान रोड जाम करने से नहीं, बल्कि अधिकारियों से मिलकर बातचीत करने से होगा. जिसके बाद किसान एसडीएम से मिलने के लिए उनके कार्यालय में पहुंचे. किसान महेंद्र सिंह, सतीश आदि ने बताया कि सुबह के समय ट्रैक्टर खाली करवाए गए हैं. उन्हें देखकर वे भी अपनी गेहूं की फसल लेकर पहुंचे थे. लेकिन बस स्टैंड गेट पर ताले लगा दिए गए है और उनके ट्रैक्टर खाली नहीं करवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन जानबूझकर किसानों को परेशान कर रहे हैं.

सिरसा में भी फसल का उठान बंद: वहीं, सिरसा की अनाज मंडी भी गेहूं और सरसों की फसल से लबालब है. मंडी में गेहूं और सरसों की फसल का उठान नहीं होने से आढ़ती परेशान है. आढ़तियों का कहना है कि किसानों ने अपनी फसल मंडी में लाना बंद कर दिया है. आढ़तियों का कहना है कि प्रशासन जल्द से जल्द मंडियों मे उठान करवाए ताकि मंडी में और भी किसान अपनी फसल लेकर आ सके. आढ़तियों ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि आज शाम तक मंडी से उठान नहीं हुआ तो कल सिरसा की अनाज मंडी में हड़ताल रहेगी. वही हैफेड के जिला प्रबंधक ने आढ़ती एसोसिएशन के साथ एक मीटिंग भी ली जिसमें मंडी में उचित व्यवस्था बनाने का आश्वासन भी दिया गया.

मंडी में हड़ताल करने की चेतावनी: मंडी एसोसिएशन के प्रधान मनोहर लाल ने कहा कि हैफेड के अधिकारी व कर्मचारी आंख बंद करके बैठे हुए हैं. ठेकेदार के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है. ठेकेदार के पास माल उठाने के लिए पर्याप्त ट्रक नहीं है. इसका खामियाजा आढ़तियों व किसानों को उठाना पड़ रहा है. गेहूं बोरियों में भरा हुआ है, मगर उठान नहीं हो रहा है. मौसम भी खराब चल रहा है. इससे पहले भी फसल बारिश में भीग गई है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे के भीतर गेहूं का उठान नहीं हुआ तो मंडी में हड़ताल की जाएगी.

ये भी पढ़ें:जींद में गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग, 41 एकड़ जलकर राख, भिवानी में भी दो एकड़ में खड़ी फसल जली - Fire in wheat crop in Jind

ये भी पढ़ें:समय से पहले की धान की बुवाई तो भरना होगा हजारों रुपये जुर्माना, जानें क्या है नियम - paddy sowing in haryana

Last Updated : Apr 20, 2024, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details