रुद्रप्रयाग: रोड स्वीपिंग मशीन के रूप में रुद्रप्रयाग जनपद को एक बड़ी सौगात मिली है. चारधाम यात्रा के लिहाज से केदारनाथ धाम काफी महत्वपूर्ण है. हर साल यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में यात्रा मार्गों पर फैली गंदगी से निजात पाने के लिए रोड स्वीपिंग मशीन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. कोयंबुत्तूर (तमिलनाडु) से रूस की कंपनी की रोड स्वीपिंग मशीन मंगाई गई है. चारधाम यात्रा मार्गों के तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग, गुप्तकाशी, फाटा, गौरीकुंड और सीतापुर सहित अन्य पड़ावों में डस्ट और प्लास्टिक कचरे के साथ-साथ गंदगी फैले होने पर इस मशीन की मदद से साफ किया जाएगा.
स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों में खुशी:स्वीपिंग मशीन के रुद्रप्रयाग पहुंचने पर डीएम सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, एसडीएम आशीष घिल्डियाल, पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, निर्माण विभाग के ईई, ग्रामीण मिनल गुलाटी और ईओ नगर पालिका सुशील कुरील ने जोरदार स्वागत कर मशीन का शुभारंभ किया. इसके बाद मशीन का ट्रायल लिया गया. ट्रायल के दौरान स्थानीय लोगों के साथ-साथ तीर्थयात्री भी मशीन को देखने के लिए उत्सुक दिखे.