गैरसैंण: जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने अधिकारियों के साथ चमोली से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग और धाम में यात्रा व्यवस्थाओं और पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को श्रद्धालुओं की यात्रा को सुरक्षित बनाने और धाम में निर्माण कार्यों को व्यवस्थित तरीके से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान अधिकारियों को बदरीनाथ धाम और यात्रा मार्ग पर शुद्ध पेयजल, शौचालय और वाहन पार्किंग के लिए सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि बदरीनाथ और चारधाम यात्रा मार्ग पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और स्वच्छता बनाए रखने के लिए भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. इसके अलावा सभी प्रमुख मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था, बैठने के लिए बैंच, वाटर एटीएम और यात्री सुविधा के लिए साइनेज लगाने का प्रबंध करने और धाम में स्थापित अस्पताल में चिकित्सकों की तैनाती के साथ-साथ सभी जीवन रक्षक दवा, उपकरण एवं ऑक्सीजन का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए गए हैं.