उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटा चमोली जिला प्रशासन, डीएम हिमांशु खुराना ने बदरीनाथ धाम में इंतजामों का लिया जायजा - Chardham Yatra 2024 - CHARDHAM YATRA 2024

Preparations For Chardham Yatra चारधाम यात्रा सिर पर है. जिससे जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बदरीनाथ महायोजना के अंतर्गत संचालित कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.

Preparations For Chardham Yatra
जोरो-शोरों पर चारधाम यात्रा की तैयारियां (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 7, 2024, 5:06 PM IST

गैरसैंण: जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने अधिकारियों के साथ चमोली से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग और धाम में यात्रा व्यवस्थाओं और पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को श्रद्धालुओं की यात्रा को सुरक्षित बनाने और धाम में निर्माण कार्यों को व्यवस्थित तरीके से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान अधिकारियों को बदरीनाथ धाम और यात्रा मार्ग पर शुद्ध पेयजल, शौचालय और वाहन पार्किंग के लिए सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि बदरीनाथ और चारधाम यात्रा मार्ग पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और स्वच्छता बनाए रखने के लिए भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. इसके अलावा सभी प्रमुख मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था, बैठने के लिए बैंच, वाटर एटीएम और यात्री सुविधा के लिए साइनेज लगाने का प्रबंध करने और धाम में स्थापित अस्पताल में चिकित्सकों की तैनाती के साथ-साथ सभी जीवन रक्षक दवा, उपकरण एवं ऑक्सीजन का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए गए हैं.

डीएम ने बदरीनाथ धाम में वाहन पार्किंग, आस्था पथ, टोकन काउंटर, क्यू प्रबंधन, यात्री शेड, गेस्ट हाउस और मंदिर परिसर का भी निरीक्षण किया. साथ ही बदरीनाथ महायोजना के अंतर्गत संचालित कार्यों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि धाम में निर्माण सामग्री एवं मशीनरी को यात्रा मार्ग से अलग व्यवस्थित तरीके से रखा जाए, ताकि तीर्थयात्रियों को आवागमन और निर्माण कार्यो में भी कोई समस्या न रहे.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details